आइडिया सेलुलर (#idea cellular) ने पंजाब के उपभोक्ताओं को 3जी सर्विस (#3g service) देने की घोषणा की है।
पंजाब में 3जी स्पैक्ट्रम का स्वामित्व आइडिया के पास है और इन्ट्रा सर्किल रोमिंग पेक्ट (#intra circle roaming pact) समझौते के अंतर्गत एयरटेल (#airtel) और वोडाफोन (#vodafone) भी इसका उपयोग कर पंजाब में 3जी सर्विस शुरू कर सकती हैं।
पंजाब में लाॅन्च किए गए 3जी टैरिफ प्लान के अंतर्गत कई पैक उपलब्ध हैं जिनमें 19 रुपए के पैक पर 2 दिन के लिए 80 एमबी डाटा मिलेगा।
वहीं 56 रुपए में 200 एमबी डाटा जिसकी वैधता केवल 7 दिन तक होगी तथा 98 रुपए में 300 एमबी डाटा 28 दिन के लिए वैध है। आइडिया अनलिमिटेउ 3जी प्लान की बात करें तो 645 रुपए का भुगतान करना होगा।
आइडिया की यह सर्विस केवल स्मार्टफोन में ही नहीं बल्कि आइडिया 3जी सैटर (#3g setter), आइडिया नेटस्मार्ट वाईफाई डोंगल (#idea netsmart wifi dongle) में भी उपलब्ध होगी।
Comments
Post a Comment