रजनीकांत स्टाइल अब मोबाइल पर।
सुपरस्टार रजनीकांत (#Rajnikanth) के बारे में कौन नहीं जानता। वे न सिर्फ अपने एक्शन (Action)और स्टाइल के लिए मशहूर हैं बल्कि अलग-अलग तरह के लुक के लिए भी उन्हें जाना जाता है। हाल में रिलीज उनकी फिल्म कोचादियान (#Kochadaiiyaan) में फिर से ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला। फिल्म में रजनीकांत (Rajnikanth) एक राजा की भूमिका में हैं जिसे अपने दुश्मनों से लोहा लेना है। मोबाइल गेम कोचादियान (Kochadaiiyaan)) भी इसी पटकथा पर आधारित है।
गेम में रजनीकांत रणधीरन के रोल में हैं और उन्हें दुश्मनों पर विजय पानी है और उनके इस कार्य में मदद करनी है आपको। दुश्मनों से लोहा लेने के लिए आपके पास तीर धनुष होगा। आपके पास तीर सीमित हैं ऐसे में बेहद ही संभालकर चलाना है। गेम फ्रीमियम माॅडल पर आधारित है। आप चाहें तो तीर खरीद सकते हैं और अपने धनुष को भी अपग्रेड कर सकते हैं। आप जितने दुश्मनों को मारेंगे उतने ही प्वाइंट मिलेंगे।
गेम में शुरुआत से ही मार और नरसंहार का दौर जारी होगा। एक-एक कर दुश्मन आप पर हमला करेंगे उनके पास भी तीर धनुष ही होगा। उनके वार से बचने के लिए आप छिप सकते हैं और इसके लिए टच बटन स्क्रीन पर ही दिया गया है। वहीं वार करने के लिए भी दाईं ओर बटन दिया गया है। गेम में अलग-अलग तरह के कई बाण हैं और लड़ाई के दौरान उनका उपयोग कर सकते हैं।
गेम खेलने का तरीका बेहद ही आसान है और ग्राफिक्स बेहद ही साफ और स्पष्ट। परंतु इसका मतलब यह नहीं कि गेम को आप आसानी से जीत जाएंगे। हर भाग पार करना बेहद की कठिन है और दुश्मन भी आप पर लगातार हमला करते रहेंगे। भाग के अंदर वेब्स आएंगे और हर वेब्स में दुश्मनों की संख्या बढ़ती जाएगी। या यूं कह सकते हैं कि जैसे-जैसे आप आगे बढ़ते जाएंगे गेम उतना ही कठिन होता जाएगा।
भाग के अनुसार दृश्य बदलता जाता है लेकिन हर भाग में युद्ध तीर-धनुष से ही करना है। गेम में रजनीकांत को देखकर ही लग जाएगा कि ये रजनीकांत हैं और उन्हें देखकर गेम खेलने का आपका उत्साह दोगुना हो जाएगा। मोबाइल गेम कोचादियान को गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है। और हां, इतना जरूर कहा जा सकता है कि आपके लिए यह बेहतर टाइम पास होगा। हमने इसका परीक्षण जियोनी ईलाइफ ई-7 (#Gionee Elife E7) पर किया।
सुपरस्टार रजनीकांत (#Rajnikanth) के बारे में कौन नहीं जानता। वे न सिर्फ अपने एक्शन (Action)और स्टाइल के लिए मशहूर हैं बल्कि अलग-अलग तरह के लुक के लिए भी उन्हें जाना जाता है। हाल में रिलीज उनकी फिल्म कोचादियान (#Kochadaiiyaan) में फिर से ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला। फिल्म में रजनीकांत (Rajnikanth) एक राजा की भूमिका में हैं जिसे अपने दुश्मनों से लोहा लेना है। मोबाइल गेम कोचादियान (Kochadaiiyaan)) भी इसी पटकथा पर आधारित है।
गेम में रजनीकांत रणधीरन के रोल में हैं और उन्हें दुश्मनों पर विजय पानी है और उनके इस कार्य में मदद करनी है आपको। दुश्मनों से लोहा लेने के लिए आपके पास तीर धनुष होगा। आपके पास तीर सीमित हैं ऐसे में बेहद ही संभालकर चलाना है। गेम फ्रीमियम माॅडल पर आधारित है। आप चाहें तो तीर खरीद सकते हैं और अपने धनुष को भी अपग्रेड कर सकते हैं। आप जितने दुश्मनों को मारेंगे उतने ही प्वाइंट मिलेंगे।
गेम में शुरुआत से ही मार और नरसंहार का दौर जारी होगा। एक-एक कर दुश्मन आप पर हमला करेंगे उनके पास भी तीर धनुष ही होगा। उनके वार से बचने के लिए आप छिप सकते हैं और इसके लिए टच बटन स्क्रीन पर ही दिया गया है। वहीं वार करने के लिए भी दाईं ओर बटन दिया गया है। गेम में अलग-अलग तरह के कई बाण हैं और लड़ाई के दौरान उनका उपयोग कर सकते हैं।
गेम खेलने का तरीका बेहद ही आसान है और ग्राफिक्स बेहद ही साफ और स्पष्ट। परंतु इसका मतलब यह नहीं कि गेम को आप आसानी से जीत जाएंगे। हर भाग पार करना बेहद की कठिन है और दुश्मन भी आप पर लगातार हमला करते रहेंगे। भाग के अंदर वेब्स आएंगे और हर वेब्स में दुश्मनों की संख्या बढ़ती जाएगी। या यूं कह सकते हैं कि जैसे-जैसे आप आगे बढ़ते जाएंगे गेम उतना ही कठिन होता जाएगा।
भाग के अनुसार दृश्य बदलता जाता है लेकिन हर भाग में युद्ध तीर-धनुष से ही करना है। गेम में रजनीकांत को देखकर ही लग जाएगा कि ये रजनीकांत हैं और उन्हें देखकर गेम खेलने का आपका उत्साह दोगुना हो जाएगा। मोबाइल गेम कोचादियान को गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है। और हां, इतना जरूर कहा जा सकता है कि आपके लिए यह बेहतर टाइम पास होगा। हमने इसका परीक्षण जियोनी ईलाइफ ई-7 (#Gionee Elife E7) पर किया।
Comments
Post a Comment