भारत की प्रमुख मोबाइल व कंप्यूटर
उत्पाद निर्माता कंपनी आईबाॅल (#iBall) ने टैबलेट सेग्मेंट में स्लाइड क्यू900 (iBall Slide Q900) को
उतारा है। क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ डिवायस में 3जी सपोर्ट है। क्यू900 की
कीमत 13,999 रुपए है जबकि बेस्ट बाॅय 12,499 रुपए (Price In India) है।
टैबलेट में
7.85 इंच की आइपीएस डिसप्ले है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1024x768 पिक्सल
है। डिवायस में फोटोग्राफी के लिए 5.0 मेगापिक्सल का आॅटो फोकस कैमरा
दिया गय है जबकि वीडियो काॅलिंग के लिए 2.0 मेगापिक्सल का कैमरा मुख्य पैनल
पर उपलब्ध है। मुख्य कैमरे के साथ फ़्लैश दिया गया है जो कम रोशनी के
दौरान बेहतर फोटोग्राफी में मदद करेगा।
स्लाइड क्यू900 एंडराॅयड
आॅपरेटिंग 4.2 जेलीबीन आधारित है। हालांकि कपंनी ने यूजर इंटरफेस को बेहतर
बनाने के लिए कुछ बदलाव भी किया है जिसमें स्पेल चेक और कस्टमाइजेशन
इत्यादि प्रमुख है। प्रोसेसिंग की बात करें तो इसमें 1 जीबी की रैम मैमोरी
है जबकि 1.3 गीगाहट्र्ज का कोर्टेक्स ए7 प्रोसेसर है। इस टैबलेट की इंटरनल
मैमोरी 16 जीबी है 32 जीबी तक का कार्ड सपोर्ट है।
पावर बैकअप के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए पफोन में 3जी के अलावा जीपीएस, वाई-फाई और ब्लूटूथ भी है।
Comments
Post a Comment