सोनी इंडिया (#sony india) कंपनी ने भारतीय बाजार में नया यूएसबी पोर्टेबल चार्जर (#portable charger) लाॅन्च किया है।
सीपी-वी3ए यूएसबी पोर्टेबल चार्जर (CP-V3A USB portable charger) को अधिकतम बैटरी कैपेसिटी के साथ खूबसूरत डिजाइन में पेश किया गया है।
आज स्मार्टफोन उपभोक्ताओं की सबसे बड़ी समस्या उनकी बैटरी होती है इसी को ध्यान में रखकर कंपनी पोर्टेबल चार्जर बाजार में उतारा है।
सीपी-वी3ए यूएसबी पोर्टेबल चार्जर में 3,000 एमएएच की ली-आॅन बैटरी दी गई है तथा सोनी की हाईब्राइड जेल तकनीक का भी उपयोग किया गया है।
सीपी-वी3ए यूएसबी पोर्टेबल चार्जर में 3,000 एमएएच की ली-आॅन बैटरी दी गई है तथा सोनी की हाईब्राइड जेल तकनीक का भी उपयोग किया गया है।
सोनी का यह पोर्टेबल चार्जर 15 मई से सोनी सेंटर (#sony center) सहित भारत के सभी इलेक्ट्राॅनिक्स स्टोर्स (#electronics stores) पर उपलब्ध होगा। कई रंगों में उपलब्ध इस पोर्टेबल चार्जर की कीमत 1,590 रुपए है।
Comments
Post a Comment