Skip to main content

ये हैं इस साल के सबसे महंगे फोन

वैसे तो मोबाइल कंपनियां सालों भर अपने फोन लाॅन्च करती हैं लेकिन कुछ फोन होते हैं जिनका उपभोक्ताओं को बेसब्री से इंतजार होता है। हालांकि ये इतने कीमती होते हैं कि हर कोई इन्हें खरीद भी नहीं सकता। परंतु इनके बारे में जानने के लिए जरूर उत्सुक होता है। इन्हें कंपनी साल का फ्लैगशिप फोन के रूप में लाॅन्च करती हैं। ये फोन कंपनी के पोर्टफोलियों में सबसे अडवांस और ताकतवर होते है।

इस साल भी लगभग सभी बड़ी कंपनियों ने अपना फ्लैगशिप फोन का प्रदर्शन कर दिया है। जहां सैमसंग ने गैलेक्सी एस5 (
Samsung Galaxy S5) को उतारा। वहीं सोनी ने एक्सपीरीया जी2 (Sony Xperia Z2) का प्रदर्शन किया है। एलजी ने जी प्रो 2 (LG G Pro 2) को एलटीई सपोर्ट के साथ पेश किया है जबकि एचटीसी का वन एम8 (HTC One M8) माॅडल भी भारत में दस्तक दे चुका है। नोकिया भी लुमिया 1520 (Nokia Lumia 1520) का प्रदर्शन जनवरी में कर चुकी है।

विभिन्न कंपनियों द्वारा लाॅन्च किए गए ये फोन तकनीकी रूप से अडवांस तो है लेकिन महंगे भी कम नहीं होते।  इनकी खरीदारी के लिए आपको चुकानी होती है मोटी रकम। पिछले साल जहां यह देखा जा रहा था कि कंपनियां अपने फ्लैगशिप माॅडल को जहां 40 हजार या इससे कम रेंज में पेश कर रही थीं। वहीं इस बार इनकी कीमत लगभग 50,000 रुपए के आसपास है। आगे ऐसे ही कुछ फ्लैगशिप फ़ोन कि जानकरी दि गई है जो फीचर में तो  एडवांस हैं लेकिन कीमती भि कम नहीं हैँ।


सैमसंग गैलेक्सी एस 5- (#Samsung Galaxy S5) गैलेक्सी एस 5 में 5.1 इंच की सुपर एमोलेड स्क्रीन है जो बेहतर डिसप्ले के लिए जानी जाती है। स्क्रीन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड (Corning gorilla glass 3 ) है जो छोटे मोटे रगड़ से बचाने में सक्षम है। फोन आईपी67 सर्टिफाइड (IP67 certifiedIP67 certified ) है। अर्थात फोन धूल व पानी आवरोधक है(dust and water resistant)। इसके साथ आईफोन की तरह नए गैलेक्सी में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। 

फोन में 16 जीबी इंटरनल मैमोरी और 2 जीबी का रैम मिलेगा। खास बात यह है कि इसके साथ 128 जीबी तक का मैमोरी कार्ड सपोर्ट है।16 मेगापिक्सल का इसका कैमरा फेस डिटक्शन, जियो टैगिंग और टच फोकस जैसे फीचर से लैस है। एस 4 की तरह गैलेक्सी एस4 में भी आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। फोन में 1.9 गीगाहट्र्ज और 1.3 गीगाहट्र्ज के दो क्वाडकोर प्रोसेसर दिए गए हैं। इसके साथ ही एड्रिनो 330 जीपीयू भी दिया गया है। आॅपरेटिंग की बात करें तो इसे एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम के नए संस्करण 4.4 कीटकैट ((Android OS, v4.4.2 KitKat)) पर पेश गया है।

कीमत- 51,500


एलजी जी प्रो 2- एलजी जी प्रो 2 (LG G Pro 2) के तकनीकी पक्षों पर नजर डालें तो यह एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट पर आधारित है। फोन में 1080x1920 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 5.9 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। चिपसेट के तौर पर 2.26 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ ही क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन 800 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। 

फोन में 3जीबी रैम तथा यह फोन दो वर्जन 16 मैमोरी उपलब्ध है। एक्सपेंडेबल मैमोरी के लिए माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 64जीबी तक डाटा स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध है। एलजी जी प्रो 2 में एलईडी फ्लैश व ओआईएस के साथ 13.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जबकि वीडियो काॅलिंग के लिए 2.1 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर एलजी जी प्रो 2 में वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, जीपीआरएस, एज, 3जी और 4जी शामिल हैं। पावर बैकअप के लिए 3200 एमएएच की बैटरी दी गई है। बाजार में एलजी जी प्रो 2 ब्लैक, व्हाइट और वाइन रेड कलर में उपलब्ध होगा।

कीमत- 49,900 



चटीसी वन एम8ए- स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचटीसी (#HTC) ने उपभोक्ताओं के इंतजार को खत्म करते हुए आखिरकार एचटीसी वन एम8 (HTC One M8) भारतीय बाजार में लाॅन्च कर दिया है। जिसकी कीमत 49,900 रुपए घोषित की गई है। एचटीसी वन एम8 में 5.0 इंच का फुल एचडी डिसप्ले (#HD Display) है तथा वजन मात्र 160 ग्राम है। फोन में क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन 801 का उपयोग किया गया है।

वहीं फोन में सिम की बात करें तो इसमें नेनो सिम का इस्तेमाल होता है। इसके अतिरिक्त नवीनतम एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट पर आधारित इस फोन में बेहतरीन व तीव्र कार्यक्षमता के लिए 2.5 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (#quadcore processor) शामिल है। एचटीसी वन एम8 में 2जीबी रैम तथा 16जीबी स्टोरेज के अतिरिक्त 128जीबी तक एक्सपेंडेबल मैमोरी (#expandable memory) का उपयोग किया जा सकता है। 

फोन का कैमरा भी काफी चर्चा का विषय बना हुआ है इसमें प्राइमरी कैमरे में बीएसआई सेंसर (#BSI Sensor) के साथ डिओ अल्ट्रा पिक्सल कैमरा है तथा 5.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। जिसमें बीएसआई सेंसर के साथ वाइड एंगल लैंस शामिल है तथा एचडी विडियो रिकाॅर्डिंग करने में सक्षम है। एचटीसी वन एम8 में कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए एनएफसी, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई, डीएलएनए, एचटीसी कनेक्ट तथा माइक्रो यूएसबी 2.0 दिए गए हैं।

कीमत- 49,900 


सोनी एक्सपीरीया जी2- सोनी ने जी सीरीज में अब तक का सबसे महंगा फोन एक्सपीरीया जी2 को पेश किया है। भारतीय बाजार में फोन की कीमत 49,990 रुपए है। 12 मई से यह फोन भारत में उपलब्ध होगा।


शुरुआत के कुछ दिन फोन की खरीदारी पर 5,999 रुपए का सोनी स्मार्टबैंड और स्मार्टकवर मुफत में दिया जाएगा। सोनी एक्सपीरीया जी2 (Sony Xperia Z2) में 5.2 इंच की स्क्रीन दी गई है और स्क्रीन रेजल्यूशन 1080x 1920 पिक्सल है। ताकत प्रदान करने के लिए क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 801 क्वाडकोर प्रोसेसर है और इसका क्लाॅक स्पीड 2.3 गीगाहट्र्ज का है। 

फोन में 3 जीबी की रैम मैमोरी दी गई है और 16 जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ यह भारत में उपलब्ध होगा। फोन में 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है। एक्सपीरीया जी2 के साथ 20.7 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो जी1 के साथ भी हमें देखने को मिला था। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 कीटकैट (Android 4.4 Kitkat) आद्यारित यह फोन भारतीय बाजार में काला, साफेद और बैंगनी सहित तीन रंगों में उपलब्ध है।

कीमत- 49,990 

नोकिया लूमिया 1520- नोकिया लूमिया 1520 (Nokia Lumia 1320) को 46,999 रुपए लॉन्च किया गया था लेकिन अब कुछ कम कीमत मे उप्लब्ध है। फोन ब्लैक, व्हाइट, रेड और येलो रंगों में उपलब्ध है। नोकिया लूमिया 1520 को उच्च स्तरीय फैबलेट भी कहा जा सकता है साथ ही यह ऐसा पहला विंडोज फोन होगा जो 6.0 की एचडी डिसप्ले के साथ उपलब्ध है और यह क्वाड कोर प्रोसेसर (Quad core Processor) पर आधारित है। इस स्मार्टफोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रेगन, 20 मैगापिक्सल कैमरा, 2जीबी रैम, 32जीबी एक्सपेंडेबल मैमोरी, एनएफसी और वायरलैस चार्जिंग और 3,400 एमएएच बैटरी बैकअप की भी सुविधा है।



Comments

Popular posts from this blog

ब्लैकबेरी उपभोक्ताओं के लिए आइडिया का आॅफर

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी (Blackberry) के उपभोक्ता अब टेलीकाॅम कंपनी आइडिया (idea) द्वारा 1 जीबी डाटा (Data) प्राप्त कर सकते हैं। किंतु यह सुविधा केवल ब्लैकबेरी ओएस 7 (Blackberry os 7) के उपभोक्ताओं के लिए ही उपलब्ध होगी।  जो ब्लैकबेरी ओएस 7 उपभोक्ता आइडिया पोस्टपैड (idea postpaid) कनेक्शन का उपयोग कर रहे हैं वह इस आॅफर के अंतर्गत 2जी प्लान (2G plan) पर 1 जीबी डाटा उपयोग कर सकते हैं। जिसके लिए हर महीने 83 रुपए का भुगतान करना होगा तथा इसके वार्षिक रेंटल प्लान (rental plan) की कीमत 999 रुपए है।  ब्लैकबेरी उपयोगकर्ता आइडिया पोस्टपैड के इस प्लान का साधारण एसएमएस (SMS) द्वारा अपने डिवाइस पर एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके लिए केवल ‘ACT999ARP’   टाइप कर 12345 पर भेजना है। अंग्रेजी में इस खबर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।  http://www.mymobile.co.in/news/blackberry-idea-offers-1gb-data-plan-rs-83/

बेहाल उपभोक्ता (Consumer Forum)

मैं एयरटेल (Airtel) उपभोक्ता हूं। कुछ समय पहले एयरटेल ने मुझसे बिना पूछे मेरे खाते में 400 रुपए काट लिए। जब इसकी शिकायत मैंने कस्टमर केयर में की तो उन्होंने मुझे बेकार या बहाना देते हुए कहा कि मैंने इंटरनेट ब्राउजर का उपयोग किया है। लेकिन मैंने इसका कभी उपयोग नहीं किया था। एयरटेल ने ऐसा पहली बार नहीं किया बल्कि मेरे अन्य एयरटेल नंबरो के खाते से भी पैसे काट चुकी है। अब मैं अपने दोनों एयरटेल के नंबर बदल रहा हूं लेकिन उससे पहले मैं एयरटेल से पूरा स्पष्टीकरण चाहता हूं। -प्रीतमभर प्रकाश   नोकिया का जवाब प्रतीक्षा में  

शोले 2013

मोबाइल जगत रामगढ़ है और यह साल शोले तो जरा सोचिए कि इस वर्ष लांच होने वाले कौन से फोन किसकी भूमिका में होंगे। कोई गब्बर बनकर किसी की खुशियों में आग लगा रहा होगा तो कोई ठाकुर की तरह ही भौंह चढ़ाकर बदला लेने की बात कर रहा होगा। हो-हल्ला और गर्माहट से भरे इस साल के अंत में माय मोबाइल बैनर तले पेश है शोले 2013   ‘अब तेरा क्या होगा कालिया’ पर्दे पर जब यह डायलाग अमजद खान ने अपने डरावने अंदाज में बोला तो पूरा सिनेमा हाल सिहर उठा। धर्मेन्दर  ने जब कहा कि ‘बसंती इन कुत्तों के सामने मत नाचना’ तो पूरा हाल एक बार जोश से भर उठा। एके हंगल का डायलाग ‘इतना सन्नाटा क्यों है भाई’ से हर ओर मायूसी छा गई। कुछ ऐसा ही जलवा है फ़िल्म शोले का। आज भी भारतीय फ़िल्म  इतिहास की सबसे हिट फ़िल्म में शोले गिनी जाती है। हर किरदार एक अलग छाप छोड़ता है, हर डायलाग यादगार है और हरेक सीन आज भी नजर के सामने घूमता है। अमिताभ से लेकर असरानी तक हर किसी ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।  आप यही सोच रहे होंगे कि मोबाइल स्तम्भ जनाब शोले की बातें क्यों बघार रहे हैं। तो आपको बता दूं कि मोबाइल जगत का यह सा