एलजी (#LG) मोबाइल (#Mobile) इस वर्ष अपने पूरे
शबाब में है। साल की शुरुआत में ही कंपनी ने कर्व स्क्रीन के साथ एलजी जी
फ्लेक्स (LG G Flex) को लाॅन्च किया था और इस फोन की कीमत 60 हजार रुपए थी। वहीं इसके
कुछ दिनों बाद ही कंपनी ने जी प्रो 2 (LG G Pro 2) को भी भारत में लाॅन्च कर दिया जो
लगभग 50 हजार रुपए का है। महंगे फोन में ही कंपनी एक और डिवायस एलजी जी 3
(Lg G 3) को लाॅन्च करने की तैयारी कर चुकी है।
कल यह फोन प्रदर्शित हो सकता है। हालांकि भारत में आने में फिलहाल थोड़ा समय लग सकता है लेकिन आशा है कि यह फोन भी महंगा ही होगा। एलजी जी प्रो 2 की तुलना में एलजी जी3 की स्क्रीन छोटी है लेकिन स्क्रीन रेजल्यूशन कमाल का है। अब तक का सबसे बेहतर स्क्रीन रेजल्यूशन के साथ यह उपलब्ध होगा। फोन में 5.5 इंच की स्क्रीन 2560x1440 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ उपलब्ध है। फोन की स्क्रीन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है और बेहतर साउंड इन्हांसमेंट के लिए इसे डाॅल्बी मोबाइल तकनीक से लैस किया गया है।
इतना ही नहीं एलजी जी प्रो 2 में जहां आपको 2.3 गीगाहर्ट्ज का क्वाॅलकाॅम स्नैपड्रैगन 800 प्रोसेसर देखने को मिला था। वहीं इसमें 2.5 गीगाहर्ट्ज का क्वालकाॅम का नया स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर है जो हाल में सैमसंग गैलेक्सी एस5 (Samsung Galaxy s5) में और सोनी एक्सपीरिया जेड 2 (Sony xperia Z2) में देखने को मिला था।
एलजी जी 3 की इंटरनल मैमोरी 16 जीबी है और 2 जीबी की रैम मैमोरी है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13.0 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो इमेज स्टेबलाइजेशन और लेजर असिसटेंट जैसे फीचर से लैस है। फोन का मुख्य कैमरा 2.1 मेगापिक्सल का है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4.2 कीटकैट आधारित इस फोन में वाई-फाई ब्लूटूथ और एनएफसी है। इसके अलावा 3जी व 4जी सपोर्ट भी है। पावर बैकअप के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। भारतीय बाजार में फोन की कीमत (Price In India) 50,000 तक होने की उम्मीद है।
Comments
Post a Comment