विश्व प्रचलित स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एप्पल (#apple) ने आईफोन 5सी (#iphone 5c) स्मार्टफोन के 8 जीबी (#8GB) वर्जन को भारत में लाॅन्च कर दिया है।
कंपनी ने आईफोन 5सी को अक्टूबर में फ्लैगशिप फोन आईफोन 5एस (#iphone 5s) के साथ वैश्विक स्तर पर लाॅन्च किया था किंतु 5सी का 8 जीबी वर्जन अब तक भारत में उपलब्ध नहीं हुआ था।
भारतीय स्मार्टफोन बाजार में आईफोन 5सी की कीमत 37,500 रुपए है। किंतु शुरूआती ग्राहको के लिए कंपनी द्वारा इसे 3,000 रुपए की विशेष छूट के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है। जिससे इस फोन की कीमत 34,500 रुपए हो जाती है।
वहीं आईफोन 5सी का 16जीबी वर्जन बाॅयबैक आॅफर (#buyback offer) के साथ 34,400 रुपए में उपलब्ध है जो कि 41,900 रुपए में लाॅन्च हुआ था। पफोन के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो सभी आईफोन 5सी 16 जीबी (#16 GB) से ही मिलते-जुलते हैं।
फोन में 8.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 1.2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है तथा यह फोन डुअलकोर एप्पल ए6 प्रोसेसर (#dualcore a6 processor) के साथ आईओएस 7.0 आॅपरेटिंग सिस्टम (#ios 7.0 os) पर आधारित है। यह फोन कई आकर्षित रंगो जैसे ब्लू, वहाइट, पिंक, येलो और ग्रीन में उपलब्ध होगा।
Comments
Post a Comment