आॅक्टाकोर फोन (Octa-Core Phone) की बढ़ती लोकप्रियता के देखते हुए अल्काटेल ने भी आॅइडियल एक्स+ (Alcatel One Touch Idal X+) माॅडल को भारतीय बाजार में लाॅन्च किया है। फोन में 2 गीगाह्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर (Octa Core Processor) है। फोन की कीमत 16,999 रुपए (Price In India) है और फ़िलहाल यह सिर्फ फ्लिपकार्ट डाॅटकाॅम (www.flipkart.com) पर उपलब्ध होगा।
अल्काटेल वनटच आइडियल एक्स+ (Alcatel One Touch Idal X+) में 5.0 इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है। फोन का स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 2 (Corning Gorilla Glass2) कोटेड है और यह आईपीएस (IPS) तकनीक से भी लैस है। एक्स+ (X+) की इंटरनल मैमोरी 16 जीबी है और 2 जीबी का रैम दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए 13.0 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो एलईडी फ़्लैश के साथ उपलब्ध है। वहीं वीडियो काॅलिंग के लिए सेकेंडरी कैमरा 2.0 मेगापिक्सल का है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 3जी, वाई-फाई और ब्लूटूथ है। बेहतर म्यूजिक के लिए इसे हाईफाई साउंड से लैस है और फुल एचडी वीडियो रिकाॅर्ड और प्ले करने में भी सक्षम है।
देखने में स्लीक इस एक्स+ की मोटाई मात्र 8.1 एमएम है। वहीं अच्छी बात यह कही जा सकती है कि सेल्स बैक के साथ जेबीएल का ईयरफोन और हेल्थ बैंड मुफ्त में दिया जा रहा है। इससे पहले सोनी द्वारा यह कोशिश देखी गई है। कंपनी ने एक्सपीरिया जेड 2 के साथ स्मार्टबैंड को बंडल किया है।
जहां तक आॅक्टाकोर फोन की बात है तो अब तक भारत में सैमसंग, इंटेक्स, माइक्रोमैक्स और कार्बन ने आॅक्टाकोर प्रोसेसर के साथ फोन लाॅन्च किया था। अब इस श्रेणी में अल्काटेल वनटच भी सम्मीलित हो गया है। आॅइडियल एक्स+ को एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2 जेलीबीन पर पेश किया गया है। हालांकि यूजर इंटरफेस में थोड़े बहुत बदलाव किए गए हैं जो इसे अन्य एंडराॅयड फोन से अलग बनाते हैं।
Comments
Post a Comment