भारत की दूसरी सबसे बड़ी
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स (Micromax) ने वीनीत तनेजा (Vineet Taneja) को सीईओ (CEO) के रूप में
नियुक्त किया है। इससे पहले तनेजा विश्व की नंबर एक स्मार्टफोन निर्माता
कंपनी सैमसंग (Samsung) में इंडिया के कंट्री हेड, मोबाइल फोन और डिजिटल इमेजिंग के
पद पर कार्यरत थे।
9 माई को यह खबर आग की तरह
फैल गई थी कि वीनीत तनेजा सैमसंग से त्यागपत्रा दे दिया है। हालांकि सैमसंग
ने अधिकिारिक रूप से इस बात की पुष्टी नहीं की थी लेकिन कंपनी ने मना भी
नहीं किया था। इसके बाद से ही लगभग तय हो गया था कि वीनीत ने सैमसंग को
बाॅय-बाॅय कह दिया है।
इस बारे में माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल
शर्मा कहना है, 'वीनीत तनेजा व्यवसायीक जगत के बहुत ही प्रस्ठित व्यक्ति
हैं और कई प्रतिष्ठित कंपनियों को विकास और स्थापित करने में उनकी
महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उनके नेतृव का माइक्रोमैक्स को बेहद फायदा
मिलेगा। हमारे दूसरे फेज के विकास का योजनाओं में वीनीत तनेजा का बहुत ही
महत्वपूर्ण योगदान होगी।'
वहीं वीनीत तनेजा कहते हैं, ‘भारत में
माइक्रोमैक्स का इतिहास बड़ा ही स्वर्णीम रहा है। तकनीक को जन-जन तक
पहुँचाने और उपभोक्ता के जरूरत के अनुसार प्रोडक्ट का निर्माण कंपनी की
खासियत रही है। मेरे लिए भी यह बहुत ही बड़ा अवसर है कि मुझे माइक्रोमैक्स
के साथ जुड़ने का सौभाग्य मिला।’
गौरतलब है कि तनेजा ने मार्च 2013
में सैमसंग इंडिया कंट्री हेड, मोबाइल फोन और डिजिटल इमेजिंग के पद पर
पदस्थ हुए थे। उन्हें रंजीत यादव के स्थान पर बहाल किया गया था। तनेजा इससे
पहले भारत की प्रमुख मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी एयरटेल में अपनी सेवा दे
चुके हैं।
एयरटेल से पहले तनेजा नोकिया इंडिया से जुड़े थे जबकि हिंदुस्तान यूनिलिवर के साथ उन्होंने 17 साल का कार्य किया है
Comments
Post a Comment