कम रेंज में एंडराॅयड फोन (#Android Phone) लाॅन्च
कर नोकिया (#Nokia) ने जहां अपने खोए उपभोक्ता को फ़िर से पाने की कोशिश की है। वहीं
दूसरी ओर मोबाइल बाजार में मोटोरोला भी (#Motorola) अपनी साख को पाने की जुगत में है।
कंपनी ने मोटो जी (#Moto G) के साथ भारत में धमाकेदार वापसी की थी। वहीं हाल में
उंचे रेंज में स्टाइलिश फोन मोटो एक्स (Moto X) को भी कंपनी ने भारत में पेश किया
है। अब मोटो ई (Moto E) (मोटो ई नाम सुत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर है कंपनी
ने इस बारे में कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है सिर्फ फोन के स्पेसिफिकेशन
उपलब्ध हैं) के साथ कंपनी की कोशिश कम रेंज में भी अपनी उप्लब्धि दर्ज
कराने की है।
13 मई को कंपनी भारत मोटो ई (#Moto E) को प्रदर्शित कर सकती है। फोन में सबसे खास बात यह है कि कम रेंज में होने के बावजूद यह एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android 4.4 kitkat) पर आधारित है। फोन की कीमत दस हजार से कम होने की उम्मीद है और इस रेंज में फिलहाल यह पहला फोन होगा जिसमें एंडराॅयड 4.4 कीटकैट मिलेगा।
दोहरा सिम आधारित इस फोन में दो जीएसएम (GSM) नेटवर्क सपोर्ट है और 5.0 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 1.2 गीगाहट्र्ज के डुअल कोर प्रोसेसर के साथ इसमें 1 जीबी की रैम मैमोरी है। फोन की इंटरनल मैमोरी 4 जीबी है। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि 32 जीबी का कार्ड सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए 3जी, वाई-फाई और ब्लूटूथ भी है। वहीं वीडियो काॅलिंग के लिए सेकेंडरी कैमरा भी दिया गया है।
इस रेंज में मोटो ई की सिधी टक्कर नोकिया (Nokia) के एंडराॅयड फोन नोकिया एक्स (Nokia X) से है जो हाल के दिनों में काफी सुर्खियों में है। बेहतर बिल्ट और नए यूजर इंटरफेस के साथ फोन में कई बेहतर एप्लिकेशन उपलब्ध हैं जो पैसों की पूरी वसूली में सक्षम हैं। वहीं नोकिया का विश्वास और आॅफ्टर सेल्स सर्विस के आगे हर कोई फीका है। रही बात फीचर की तो मोटो ई इस मामले में जरूर नोकिया पर भारी पड़ता नजर आता है। परंतु भारत में नोकिया के अटूट विश्वास को तोड़ना किसी भी कंपनी के लिए आसान नहीं।
मोटो ई में एंडराॅयड का नवीन आॅपरेटिंग है और इसे शुद्ध एंडराॅयड फोन कहा जा सकता है। जबकि नोकिया एक्स में एंडराॅय को काफी बदलाव के साथ पेश किया गया है और कंपनी ने इसे नोकिया एक्स प्लेटफाॅर्म का नाम दिया है। नोकिया एक्स में एप्लिकेशन के लिए गूगल प्ले स्टोर नादारद है लेकिन कई अन्य थर्डपार्टी स्टोर दिए गए हैं। कैमरा में मोटो ई तो आगे है ही साथ ही स्क्रीन साइज और रेजल्यूशन भी बेहतर है, लेकिन नोकिया एप्स और म्यूजिक के लिए मिक्स रेडियो इंटीग्रेशन का कोई सानी नहीं। अब देखना यह है कि मोटो ई, नोकिया एक्स पर भारी पड़ेगा या नोकिया एक्स ही मोटो ई को बैकफुट पर भेजने में सफल होता है।
13 मई को कंपनी भारत मोटो ई (#Moto E) को प्रदर्शित कर सकती है। फोन में सबसे खास बात यह है कि कम रेंज में होने के बावजूद यह एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (Android 4.4 kitkat) पर आधारित है। फोन की कीमत दस हजार से कम होने की उम्मीद है और इस रेंज में फिलहाल यह पहला फोन होगा जिसमें एंडराॅयड 4.4 कीटकैट मिलेगा।
दोहरा सिम आधारित इस फोन में दो जीएसएम (GSM) नेटवर्क सपोर्ट है और 5.0 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। 1.2 गीगाहट्र्ज के डुअल कोर प्रोसेसर के साथ इसमें 1 जीबी की रैम मैमोरी है। फोन की इंटरनल मैमोरी 4 जीबी है। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि 32 जीबी का कार्ड सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए 3जी, वाई-फाई और ब्लूटूथ भी है। वहीं वीडियो काॅलिंग के लिए सेकेंडरी कैमरा भी दिया गया है।
इस रेंज में मोटो ई की सिधी टक्कर नोकिया (Nokia) के एंडराॅयड फोन नोकिया एक्स (Nokia X) से है जो हाल के दिनों में काफी सुर्खियों में है। बेहतर बिल्ट और नए यूजर इंटरफेस के साथ फोन में कई बेहतर एप्लिकेशन उपलब्ध हैं जो पैसों की पूरी वसूली में सक्षम हैं। वहीं नोकिया का विश्वास और आॅफ्टर सेल्स सर्विस के आगे हर कोई फीका है। रही बात फीचर की तो मोटो ई इस मामले में जरूर नोकिया पर भारी पड़ता नजर आता है। परंतु भारत में नोकिया के अटूट विश्वास को तोड़ना किसी भी कंपनी के लिए आसान नहीं।
मोटो ई में एंडराॅयड का नवीन आॅपरेटिंग है और इसे शुद्ध एंडराॅयड फोन कहा जा सकता है। जबकि नोकिया एक्स में एंडराॅय को काफी बदलाव के साथ पेश किया गया है और कंपनी ने इसे नोकिया एक्स प्लेटफाॅर्म का नाम दिया है। नोकिया एक्स में एप्लिकेशन के लिए गूगल प्ले स्टोर नादारद है लेकिन कई अन्य थर्डपार्टी स्टोर दिए गए हैं। कैमरा में मोटो ई तो आगे है ही साथ ही स्क्रीन साइज और रेजल्यूशन भी बेहतर है, लेकिन नोकिया एप्स और म्यूजिक के लिए मिक्स रेडियो इंटीग्रेशन का कोई सानी नहीं। अब देखना यह है कि मोटो ई, नोकिया एक्स पर भारी पड़ेगा या नोकिया एक्स ही मोटो ई को बैकफुट पर भेजने में सफल होता है।
Comments
Post a Comment