भारत की प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कार्बन (#karbonn0 ने हाल ही में कुछ डिवाइस जैसे टाइटेनियम आॅक्टेन, आॅक्टेन प्लस और हेक्साकोर प्रोसेसर आधारित स्मार्टफोन टाइटेनियम हेक्सा (#titanium hexa) लाॅन्च किया था।
इसके बेहतरीन प्रोसेसर की वजह से उपभोक्ताओं को इसके बाजार में आने का इंतजार है और अब कंपनी ने आॅनलाइन साइट अमेजन डाॅट काॅम के साथ मिलकर इसकी प्रीबुकिंग शुरू कर दी है। साथ ही कार्बन ने यह भी घोषणा की है कि यह फोन केवल अमेजन पर ही उपलब्ध होगा।
कार्बन टाइटेनियम हेक्सा की प्री आॅर्डर बुकिंग 13 मई से शुरू होगी तथा फोन की कीमत 16,990 रुपए है। टाइटेनियम हेक्सा स्मार्टफोन में खूबसूरत डिजाइन के साथ ही नए आॅपरेटिंग एंडराॅयड किटकैट (#android kitkat) का उपयोग किया गया है जो कि तीव्र गति से कार्य करने के साथ ही मल्टीटाॅस्किंग (#multitasking) का भी अनुभव देने में सक्षम है।
फोन के अन्य तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें मीडिया टेक के 1.5 गीगाहर्ट्ज हेक्साकोर प्रोसेसर के साथ ही 2जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। 13.0 मैगापिक्सल रियर और 5.0 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में पावर बैकअप के लिए 2050 एमएएच की बैटरी दी गई है तथा डुअल सिम आधारित इस फोन में कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस की सुविधा दी गई है।
Comments
Post a Comment