स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओपो (#oppo) ने अभी कुछ ही समय पहले ओपो एन 1 (#oppo N1) स्मार्टफोन लाॅन्च किया था जो कि अपने रोटेटिंग कैमरे (#rotating camera) के कारण उपभोक्ताओं के मध्य काफी लोकप्रिय भी हो रहा है।
इसमें उपयोग किए गए रोटेटिंग कैमरे के द्वारा फ्रंट व बैक दोनों फोटो एक ही कैमरे से आसानी से ली जा सकती है। अब कंपनी ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में ओपो आर 1 (#oppo R1) नाम से स्मार्टफोन लाॅन्च किया है।
जिसमें महत्वपूर्ण फीचर के तौर पर 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर का उपयोग किया गया है जो कि तीव्र गति से कार्य करने में सक्षम है। साथ ही यह स्मार्टफोन मीडिया टेक एमटी6582 चिपसैट पर आधारित है।
ओपो आर 1 में 1280x720 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.0 इंच का आईपीएस स्क्रीन डिसप्ले दिया गया है। फोन का वजन मात्र 141 ग्राम है। फोन में 1जीबी रैम तथा 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है किंतु माइक्रोएसडी कार्ड (#micro SD card) के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2 पर आधारित ओपो आर 1 में फोटोग्राफी के लिए 8.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा तथा वीडियो काॅलिंग के लिए 5.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
पावर बैकअप के लिए 2410 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस और एज आदि उपलब्ध है। भारतीय बाजार में ओपो आर 1 की कीमत 26,990 रुपए है।
Comments
Post a Comment