एचटीसी (#HTC) ने वन एम8 (#one m8) और वन मिनी (#one mini) की सफलता के बाद इसी सीरीज में वन मिनी 2 (#one mini 2) बाजार में लाॅन्च किया है। यह फोन फिलहाल में उपलब्ध नहीं है किंतु उम्मीद है कि जल्द ही भारत में भी लाॅन्च हो सकता है।
एचटीसी वन मिनी 2 का लुक व डिजाइन काफी हद तक एचटीसी वन एम 8 से मिलता-जुलता है। फोन के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 720x1280 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.5 इंच का डिसप्ले दिया गया है। जिस पर काॅर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड का इस्तेमाल किया गया है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट (#android 4.4 kitkat) पर आधारित एचटीसी वन मिनी 2 में क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन 400 तथा 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ एड्रीनो 305 जीपीयू का उपयोग किया गया है।
फोन का वजन मात्र 137 ग्राम है तथा 1जीबी रैम दी गई है। 16जीबी इंटरनल मैमोरी के अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड स्लाॅट भी उपलब्ध है जिसके द्वारा 128 जीबी डाटा स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध है।
फोन में बूम साउंड स्टीरियों स्पीकर (#boom stereo speaker) का उपयोग किया गया है जो कि बेहतरीन म्यूजिक का आनंद देने में सक्षम है। फोटोग्राफी के लिए फोन में आॅटो फोकस (#auto focus) के साथ 13.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा और विडियो काॅलिंग के लिए 5.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।
पावर बैकअप के लिए फोन में 2100 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी की मानें तो बैटरी 3जी नेटवर्क पर 16 घंटे का टाॅकटाइम दे सकती है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए फोन में वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और माइक्रो यूएसबी 2.0 शामिल हैं।
Comments
Post a Comment