मोटोरोला ने मोटो जी और मोटो एक्स की लोकप्रियता के बाद इस सीरीज में मोटो ई को हाल ही में लाॅन्च किया है। मोटो ई में कई ऐसी विशेष बातें हैं जिनके द्वारा यह उपभोक्ताओं को लुभाने में सक्षम है। आगे हम आपको बता रहे हैं पांच ऐसे महत्वपूर्ण कारण जो मोटो ई लेने की खास वजह बन सकते हैं।
बजट:- यदि आप कम बजट में एक बेहतरीन स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो मोटो ई एक अच्छा विकल्प है। मोटो ई शानदार पफीचर के साथ आधुनिक तकनीक से लैस है। स्मार्टफोन बाजार में कम ही ऐसे फोन उपलब्ध हैं जो कि कम बजट के बावजूद आधुनिक तकनीक व फीचर से लैस हो।
आॅपरेटिंग सिस्टम:- मोटो ई में आॅपरेटिंग के तौर पर नए एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट का उपयोग किया गया है। जहां अभी भी मंहगे स्मार्टफोन में एंडराॅयड जेलीबीन का इस्तेमाल किया जा रहा है वहीं मोटो ई में उपभोक्ता एंडराॅयड के नए आॅपरेटिंग किटकैट का उपयोग कर सकते हैं।
प्रोसेसर:- मोटो ई क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन 200 कोटेक्स ए7 1.2 गीगाहर्ट्ज क्लाॅक स्पीड का डुअल कोर प्रोसेसर है। क्वालकाॅम अपने बेहतरीन क्वालिटी और शानदार परफोर्मेंस के लिए जाना जाता है। यह फोन भी आपको कुछ ऐसा ही अनुभव कराने में सक्षम है।
कैमरा:- नए आॅपरेटिंग और ताकतवर प्रोसेसर के साथ बेहतर मल्टीमीडिया इंटीग्रेशन भी मिलेगा। फोन में
कार्ड स्लाॅट:- मोटो ई से पहले मोटोरोला ने मोटो जी और मोटो एक्स लाॅन्च किए थे किंतु दोनों ही फोन में एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए कार्ड स्लाॅट की सुविधा नहीं थी। लेकिन मोटो ई में उपभोक्ता 32 जीबी एक्सपेंडेबल मैमोरी के द्वारा आसानी से डाटा स्टोर कर सकते हैं।
मोटो ई खरीदने से पहले यदि आप इससे जुड़ी और भी कोई जानकारी प्राप्त करना है तो माॅय मोबाइल की मेल आईडी mymobileh@gmail.com पर मेल कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment