विश्व का सबसे स्लिम फोन ईलाइफ एस 5.5 (#gionee elife s5.5) लाॅन्च करने के बाद स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी उपभोक्ताओं के मध्य काफी लोकप्रिय हो रही है। कंपनी ने सबसे पहले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (#mobile world congress) के दौरान ईलाइफ एस 5.5 को पेश किया था और तभी से उपभोक्ता इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
अब उपभोक्ताओं के इस इंतजार को खत्म करते हुए कंपनी ने जियोनी ईलाइफ एस5.5 को भारतीय बाजार में ब्रिकी के लिए उपलब्ध करा दिया है। कंपनी के आॅनलाइन स्टोर (#online store) पर सफेद रंग में उपलब्ध इस स्मार्टफोन की कीमत 22,999 रुपए है।
मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में ईलाइफ एस 5.5 को पेश करते हुए कंपनी ने दावा किया था कि यह दुनिया का सबसे स्लिम फोन (#slim phone) है इसकी मोटाई केवल 5.5 एमएम है। फोन में 5.0 इंच की फुल एचडी सुपर एमोलेड प्लस स्क्रीन दी गई है।
प्रोसेसर के तौर पर जियोनी ईलाइफ एस 5.5 में आॅक्टाकोर के साथ 1.7 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए 13.0 मैगापिक्सल रियर कैमरा और 5.0 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह फोन अमीगो आॅपरेटिंग सिस्टम 2.0 (एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2) पर आधारित है। फोन में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी का उपयोग किया गया है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर फोन में वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस तथा जी सेंसर की सुविधा शामिल है।
Comments
Post a Comment