अभी कुछ दिन पहले ही
इंटेक्टस ने अपने आॅक्टाकोर प्रोसेसर फोन का प्रदर्शन किया और जल्द ही
भारत में इसे लाॅन्च करने की घोषणा भी कर दी है। कंपनी का दावा है कि यह
विश्व का पहला पूर्णतः आॅक्टाकोर फोन होगा। कंपनी ने उम्मीद जताई है कि
जनवरी के पहले सप्ताह तक यह भारत में उपलब्ध् भी होगा।
इंटेक्स का यह फोन मीडियाटेक प्रोसेसर पर आधरित है और इसके बाद यह भी कयास लगाया जा रहा था कि जल्द ही अन्य भारतीय कंपनियां भी आॅक्टाकोर प्रोसेसर फोन को पेश करने की घोषणा कर सकती हैं।
परंतु इस कयास से बिल्कुल अलग पेंटल टेक्नोलाॅजीज प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर विजेन्द्र सिंह ने माॅय मोबाइल से बातचीत में कहा कि ‘फिलहाल छह माह तक भारत में आॅक्टाकोर प्रोसेसर फोन नहीं लांच होंगे। क्योंकि यह तकनीक अभी पूरी तरह से तैयार ही नहीं है।’
उन्होंने आगे कहा ‘मैं किसी कंपनी का नाम नहीं लेना चाहता। परंतु जल्दबाजी और पहले आने की होड़ में कंपनियों ने इसका प्रदर्शन कर तो दिया लेकिन भारत में आॅक्टाकोर फोन उपलब्ध् होने में समय लगेगा।’
इंटेक्स का यह फोन मीडियाटेक प्रोसेसर पर आधरित है और इसके बाद यह भी कयास लगाया जा रहा था कि जल्द ही अन्य भारतीय कंपनियां भी आॅक्टाकोर प्रोसेसर फोन को पेश करने की घोषणा कर सकती हैं।
परंतु इस कयास से बिल्कुल अलग पेंटल टेक्नोलाॅजीज प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर विजेन्द्र सिंह ने माॅय मोबाइल से बातचीत में कहा कि ‘फिलहाल छह माह तक भारत में आॅक्टाकोर प्रोसेसर फोन नहीं लांच होंगे। क्योंकि यह तकनीक अभी पूरी तरह से तैयार ही नहीं है।’
उन्होंने आगे कहा ‘मैं किसी कंपनी का नाम नहीं लेना चाहता। परंतु जल्दबाजी और पहले आने की होड़ में कंपनियों ने इसका प्रदर्शन कर तो दिया लेकिन भारत में आॅक्टाकोर फोन उपलब्ध् होने में समय लगेगा।’
Comments
Post a Comment