एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने नया पॉकेट फोटो 2.0
(पीडी 239) (Pocket
Photo 2.0 Model PD239) स्मार्ट मोबाइल प्रिंटर का लांच किया है। कंपनी जल्द ही इस
प्रिंटर का प्रदर्शन 7-10 जनवरी 2014 को लास वेगास में आयोजित होने वाले
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (सीईएस) के दौरान करेगी।
यह प्रिंटर बेहद ही छोटा है। कंपनी ने पॉकेट फोटो नाम से पहले भी प्रिंटर लांच किया था लेकिन नया संस्करण पहले की अपेक्षा 4 एमएम पतला है। हालांकि कंपनी दावा करती है कि एक बार पूरी तरह से चार्ज करने पर यह पहले की अपेक्षा ज्यादा फोटो प्रिंट करने में सक्षम है। एक बार पूरी तरह चार्ज के दौरान इससे 30 फोटो तक प्रिंट कर सकते हैं।
पॉकेट साइज का यह प्रिंटर 5.1सीएमx7.6सीएम तक के फोटो प्रिंट करने में सक्षम है। प्रिंटर 313 पीपीआई पर पिक्चर को रेंडर (प्रस्तुत) करने में सक्षम है जो शेयरिंग और प्रिंट के हिसाब से भी बेहतर है।
फोन से इसे प्रिंटर को वायरलेस माध्यम से कंट्रोल करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन या टैबलेट में पॉकेट फोटो एडिटिंग एप्लिकेशन डाउनलोड करना होगा। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि यह एप्लिकेशन पूरी तरह से मुफ्त है।
पॉकेट फोटो 2.0 में फोटो प्रिंटिंग के लिए जिंक (ZINK) टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है जो बेहतर आउटपुट के लिए जाना जाता है। इसका उपयोग एंड्रॉयड और आईओएस डिवायस के साथ किया जा सकता है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ और एनएफसी है।
डिवायस कई आकर्षक रंगों में उपलब्ध है। हलांकि फिलहाल यह भारत में उपलब्ध नहीं है लेकिन जल्द ही आने की उम्मीद है।
यह प्रिंटर बेहद ही छोटा है। कंपनी ने पॉकेट फोटो नाम से पहले भी प्रिंटर लांच किया था लेकिन नया संस्करण पहले की अपेक्षा 4 एमएम पतला है। हालांकि कंपनी दावा करती है कि एक बार पूरी तरह से चार्ज करने पर यह पहले की अपेक्षा ज्यादा फोटो प्रिंट करने में सक्षम है। एक बार पूरी तरह चार्ज के दौरान इससे 30 फोटो तक प्रिंट कर सकते हैं।
पॉकेट साइज का यह प्रिंटर 5.1सीएमx7.6सीएम तक के फोटो प्रिंट करने में सक्षम है। प्रिंटर 313 पीपीआई पर पिक्चर को रेंडर (प्रस्तुत) करने में सक्षम है जो शेयरिंग और प्रिंट के हिसाब से भी बेहतर है।
फोन से इसे प्रिंटर को वायरलेस माध्यम से कंट्रोल करने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन या टैबलेट में पॉकेट फोटो एडिटिंग एप्लिकेशन डाउनलोड करना होगा। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि यह एप्लिकेशन पूरी तरह से मुफ्त है।
पॉकेट फोटो 2.0 में फोटो प्रिंटिंग के लिए जिंक (ZINK) टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है जो बेहतर आउटपुट के लिए जाना जाता है। इसका उपयोग एंड्रॉयड और आईओएस डिवायस के साथ किया जा सकता है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ और एनएफसी है।
डिवायस कई आकर्षक रंगों में उपलब्ध है। हलांकि फिलहाल यह भारत में उपलब्ध नहीं है लेकिन जल्द ही आने की उम्मीद है।
Comments
Post a Comment