नोकिया अब अपने लूमिया स्मार्टफोन की लिस्ट में दो फोन और जोड़ने वाला है लूमिया 1320 और लूमिया 1520 जो कि बड़ी स्क्रीन के साथ उपलब्ध् है।
नोकिया लूमिया 1520 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है जो कि नोकिया का पहला विंडोज फोन फैबलेट है।
भारतीय बाजार में इसकी कीमत 46,999 रुपए है और यह फोन ब्लैक, व्हाइट, रेड और येलो रंगों में उपलब्ध् होगा।
भारतीय स्मार्टफोन बाजार में पहले से ही उपलब्ध् सैमसंग गैलेक्सी नोट 2, सोनी एक्सपीरिया जेड अल्ट्रा और एचटीसी वन मैक्स इसके बड़े प्रतियोगी होंगे।
इस स्मार्टफोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रेगन, 20 मैगापिक्सल कैमरा, 2जीबी रैम, 32जीबी एक्सपेंडेबल मैमोरी, एनएफसी और वायरलैस चार्जिंग और 3,400 एमएएच बैटरी बैकअप की भी सुविधा है।
Comments
Post a Comment