सैमसंग ने अपनी नई पेशकश के रूप में भारत में सैमसंग क्रोम लैपटॉप Samsung Chorme Laptop) लॉन्च किया है।
यह भारत में 26,990 रुपए में उपलब्ध् होगा और इसमें कंपनी ने एयरटेल और तिकोना ब्रॉडबैंड से पार्टनरशिप की है जिसके अंतर्गत उपभोक्ता एयरटेल को 2,499 रुपए देकर 3 महीने के लिए 6जीबी तक 3जी डाटा का उपयोग कर सकते हैं।
2,499 रुपए का भुगतान करने पर एयरटेल से 4जी डोंगल भी खरीदा जा सकता है। क्रोमबुक के ग्राहक तिकोना ब्रॉडबैंड से 45 दिनों के लिए 4एमबीपीएस डाटा मुफ्त पा सकते हैं।
सैमसंग क्रोमबुक विंडोज या लाइन की जगह गूगल क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इसमें 1366x286 पिक्सल रेजोलूशन के साथ 11.6 इंच का डिसप्ले है तथा 1.7 गीगाहर्ट्ज डयूल कोर सैमसंग एग्जिनॉस, 5 डयूल प्रोसेसर और 2जीबी रैम के साथ इसका बैटरी बैकअप 6 घंटों तक कार्य कर सकता है।
इसके अलावा इसमें 2 साल के लिए 100जीबी का गूगल ड्राइव क्लाउड स्टोरेज भी मिल रहा है। इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें डयूल बैंड वाईफाई, वीजीए वैबकैम, यूएसबी पोर्ट, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, एचडीएमआई पोर्ट, ब्लूटूथ 3.0 शामिल है। क्रोमबुक का वजन 1.1 किलोग्राम है तथा 17.5 मिलीमीटर पतला है।
Comments
Post a Comment