नोकिया लुमिया (Nokia Lumia) सीरीज की सबसे ताकतवर मॉडल 1020 (1020) की कीमत में भारी कटौती की गई है। कुछ माह पहले कंपनी ने इसे 49,990 रुपए में लांच किया था लेकिन आज यह लगभग 40 हजार रुपए के कीमत पर उपलब्ध् है।
नोकिया के वेब साइट पर ही फोन की कीमत बाइबैक ऑफर के साथ 41,499 रुपए प्रदर्शित की जा रही है।। जबकि स्नैपडील पर यह 39,963 रुपए में उपलब्ध् है। हालांकि फ्लिपकार्ट वेबसाइट द्वारा इसे 45,990 रुपए में बेचा जा रहा है और इबे पर यह डिवायस 41,699 रुपए में उपलब्ध् है।
गौरतलब है कि नोकिया लुमिया 1020 (Nokia Lumia 1020) वही फोन है जो अपने ताकतवर 41.0 मेगापिक्सल कैमरे के लिए जाना जाता है। फोटोग्राफी के मामले में यह बहुत ही शानदार है। वहीं फोन में फोटोग्राफी से सम्बंधित कई नोकिया एप्लिकेशन मुफ्त भी हैं।
नोकिया लुमिया 1020 को विंडोज फोन 8 ऑपरेटिंग पर पेश किया गया है। इसकी इंटरनल मैमोरी 32 जीबी है और इसमें 2 जीबी का रैम दिया गया है। फोन में 1.5 गीगाहट्र्ज का स्नैपड्रैगन एस4+ डुअलकोर प्रोसेसर दिया गया है।
फोन में कनेक्टिविटी के लिए 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और एनएफसी है। भारतीय बाजार में फोन काला, सपफेद और पीले रंग में उपलब्ध् है। 40 हजार की बजट में इसे बहुत ही शानदार विकल्प कहा जाएगा।
Comments
Post a Comment