चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो ने कुछ ही समय पहले फ्लैगशिप वीवा एक्स (Flagship Viva x) बाजार में लॉन्च किया था अब कंपनी ने अपने और दो नए स्मार्टफोन लेनोवो एस930 (Lenovo S930) और एस650 (Lenovo S650) बाजार में उतारे हैं।
लेनोवो एस930, 6.0 इंच की एचडी की डिसप्ले के साथ गूगल एंडरॉयड 4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित इस स्मार्टफोन का वजन 170 ग्राम है और यह 1.3 गीगाहर्ट्ज के क्वाडकोर (Quadcore) मीडिया टेक एमटी6582 पर कार्य करता है।
इसमें 1जीबी रैम की सुविधा के साथ ही 8.0 मैगापिक्सल रियर कैमरा और 1.6 मैगापिक्स्ल कैमरा भी उपलब्ध् है। इस स्मार्टफोन में 3000 एमएएच बैटरी बैकअप (Battery Backup) और एक्सटर्नल मैमोरी में माइक्रोएसडी (Micro SD) की सुविधा के साथ 8जीबी इंटरनल मैमोरी भी उपलब्ध् है।
लेनोवो एस650 में 4.7 इंच की डिसप्ले स्क्रीन तथा 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर मीडिया टेक एमटी6582 प्रोसेसर के साथ 1जीबी रैम भी उपलब्ध है। लेनोवो एस650 का वजन 127 ग्राम है। यह स्मार्टफोन भी गूगल एंडरॉयड 4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है और इसमें डुअल सिम की सुविधा के साथ ही 2000 एमएएच बैटरी बैकअप है।
यह फोन जल्द ही बाजार में उपलब्ध् होगा। भारतीय बाजार में लेनोवो एस650 की कीमत लगभग 22,600 रुपए और एस930 की कीमत 26,500 रुपए तक हो सकती है।
Comments
Post a Comment