भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जोलो ने अपना नया स्मार्टफोन क्यू500 (Q500) लॉन्च किया है। क्वालकॉम स्नैपड्रेगन (Qualcomm Snapdragon) 200 प्रोसेसर के साथ उपलब्ध् इस फोन की कीमत काफी कम 7,999 रुपए रखी गई है।
इस फोन में ओजीएस (वन ग्लास सल्यूशन) टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है। 4.0 इंच का डिसप्ले, 800x480 पिक्सल रेजोलूशन (Resolution) के साथ क्यू500 में डुअल सिम की सुविधा है।
एंडरॉयड 4.1 जेलीबीन पर आधारित इस फोन में 1जीबी रैम, 4जीबी इंटरनल मैमोरी है। इसमें एक खास एप्लिकेशन का इस्तेमाल किया गया है जिसमें किसी हिंदी टेक्सट की फोटो खींचने के बाद यह ऐप इस टेक्सट को इंग्लिश में ट्रांसलेट कर देगा और हम इसे टेक्सट टू स्पीच पर सुन भी सकते हैं।
यानि फोन में सबसे बड़ी सुविधा यह है कि इसमें हिंदी कीबोर्ड के अलावा हिंदी मैसेज भी आसानी से पढ़े जा सकते है।
इस फोन में 5.0 मैगापिक्सल रियर कैमरा, वीजीए फ्रंट कैमरा और वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा भी उपलब्ध् है। 1,450 एमएएच बैटरी से लैस यह फोन 9.7 घंटे का टॉकटाइम और 322 घंटे का स्टेंडबॉय टाइम देता है। इसमें वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस (GPS) फीचर्स भी दिए गए हैं।
Comments
Post a Comment