सैमसंग गैलेक्सी भारत में अपनी जगह बना चुका है और उपभोक्ताओं का पसंदीदा फोन बन गया है। इसी को देखते हुए कंपनी ने इसी सीरीज में अपना नया फोन गैलेक्सी एस ड्यूस2 (Samsung Galaxy S Duos2) बाजार में लॉन्च किया है।
वैसे एस ड्यूस और एस ड्यूस2 में बहुत ज्यादा अंतर नहीं हैं बस एस ड्यूस2 में पहले के मुकाबले हाई प्रोसेसर स्पीड दी गई है साथ में 1.2 गीगाहर्ट्ज डुअल कोर प्रोसेसर दिया गया है जबकि पहले 1.0 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर था।
इसके पहले वर्जन में वीडियो रिकॉर्डिंग (Video Recording) की भी सुविधा नहीं थी जबकि एस ड्यूस 2 में 1280x720 रेजोलूशन पिक्सल (Resolution Pixel) के साथ बेहतर वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा के साथ-साथ 64 जीबी एक्सर्टनल मैमोरी (External Memory) का भी ऑप्शन दिया गया है। भारतीय बाजार में एस ड्यूस2 की कीमत 10,999 रुपए है।
तकनीकि पक्ष
ऑपरेटिंग सिस्टम : एंडरॉयड 4.2 जेलीबीन
स्क्रीन : 4.0 इंच टीएफटी डिसप्ले
आकार : 121.5x63, 1x10.57
रैम : 768 एमबी
कैमरा: 5.0 मैगापिक्सल
फ्रंट कैमरा : वीजीए
बैटरी : 1500 एमएएच
अन्य: वाईफाई/ब्लूटूथ/जीपीआरएस/3जी
Comments
Post a Comment