वर्चुअल गेमिंग पसंद करने वालों के लिए अच्छी खबर है कि सोनी ने प्ले स्टेशन का नया संस्करण पीएस4 (Sony Play Station 4) को भारत में लॉन्च कर दिया है।
हालांकि फिलहाल यह सिर्फ लॉन्च है, डिवायस (Device) भारत में 6 जनवरी 2014 से ही उपलब्ध् हो पाएगा।
हालांकि फिलहाल यह सिर्फ लॉन्च है, डिवायस (Device) भारत में 6 जनवरी 2014 से ही उपलब्ध् हो पाएगा।
इस गेमिंग डिवायस की खासियतों पर बात करें तो इसके सीपीयू में 8 कोर एक्स 84-64 जेगुआर (Jaguar) का उपयोग किया गया है साथ ही इसमें 8जीबी रैम की सुविधा है और यह 1.84 टेराफ्लॉप जीपीयू पर आधारित है।
इसमें 500जीबी की हार्ड ड्राइव (Hard Drive) उपयोग की गई है जिसे उपभोक्ता चाहे तो हटा भी सकता है साथ ही इसमें दो यूएसबी पोर्ट भी शामिल किए गए हैं।
पीएस4 को आप अपने आईफोन, आईपैड और एंडरॉयड में उपयोग कर सकते हैं। अभी फिलहाल यह आईओएस एप स्टोर और गूगल प्ले पर फ्री में उपलब्ध् है।
अभी पीएस4 पर सिर्फ 30 गेम ही उपलब्ध् है लेकिन कुछ ही महीनों में नए 180 गेम भी डेवलेप किए जाएंगे। जिनमें से एसासिंस क्रीड, ब्लैक फ्लैग, बटलफील्ड4, फीफा 14 आदि महत्वपूर्ण होंगे।
पीएस4 को आप अपने आईफोन, आईपैड और एंडरॉयड में उपयोग कर सकते हैं। अभी फिलहाल यह आईओएस एप स्टोर और गूगल प्ले पर फ्री में उपलब्ध् है।
अभी पीएस4 पर सिर्फ 30 गेम ही उपलब्ध् है लेकिन कुछ ही महीनों में नए 180 गेम भी डेवलेप किए जाएंगे। जिनमें से एसासिंस क्रीड, ब्लैक फ्लैग, बटलफील्ड4, फीफा 14 आदि महत्वपूर्ण होंगे।
वासरलैस कनैक्शन (Wireless Connection) के लिए इसमें ब्लूटूथ और वाईफाई का उपयोग किया गया है। आधुनिक सुविधाओं से लैस नए सोनी पीएस4 पर गेमिंग का मजा लेने के लिए आपको कीमत भी ज्यादा चुकानी पड़ेगी।
पीएस 4 कीमत 39,990 रुपए है वहीं गेम के लिए आपको अलग से लगभग 2,500 से 3,000 रुपए तक चुकाना होगा।
पीएस 4 कीमत 39,990 रुपए है वहीं गेम के लिए आपको अलग से लगभग 2,500 से 3,000 रुपए तक चुकाना होगा।
Comments
Post a Comment