माइक्रोमैक्स का बोल्ट सीरीज खासतौर से आरंभिक स्तर के स्मार्टफोन के लिए जाना जाता है। इस सीरीज में भी कंपनी के पास अच्छी तादात है।
इसे और मजबूत बनाने के लिए कंपनी ने नए बोल्ट ए 61 को पेश करने की घोषणा की है। आरंभिक स्तर का यह फोन कई खासियतों से लैस है और इस फोन की कीमत 4,999 रुपए रखी गई है।
इसे और मजबूत बनाने के लिए कंपनी ने नए बोल्ट ए 61 को पेश करने की घोषणा की है। आरंभिक स्तर का यह फोन कई खासियतों से लैस है और इस फोन की कीमत 4,999 रुपए रखी गई है।
बोल्ट ए61 में 4.0 इंच की टीएफटी स्क्रीन के साथ 480x800 पिक्सल डिसप्ले रेजोल्यूशन, 1गीगाहर्ट्ज़ स्प्रेडट्रम (Spreadtrum) एससी7710 प्रोसेसर, 256 एमबी रैम है।
फोन में मैटालिक प्रोफाइल होने की वजह से यह लुक्स में काफी अच्छा है। लेकिन फोन की इंटरनल मैमोरी (Internal Memory) उपभोक्ताओं को निराश कर सकती है क्योंकि इसमें केवल 512 एमबी इंटरनल मैमोरी है।
ए61 एंडरॉयड जेलीबीन 4.1 ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) पर आधारित है और डुअल सिम के साथ वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीआरएस (GPRS) और 3जी की सुविधा है। साथ ही एलईडी फ़्लैश के साथ 2.0 मैगापिक्सल रियर कैमरा और वीजीए फ्रंट कैमरा है।
फोन में वीडियो कॉलिंग की भी सुविधा दी गई है। फोन की बैटरी के बारे में बात करें तो इसमें 1500 एमएएच बैटरी है जो औसत ही कही जाएगी और 3.5 घंटो का टॉकटाइम, 160 घंटो का स्टैंडबाय टाइम देती है।
Comments
Post a Comment