स्टाइल से कीमत तक बेजोड़।
अभी कुछ दिन पहले ही एप्पल आईफोन 5एस (Apple iPhone 5S) को वैश्विक स्तर पर लांच किया गया था लेकिन इस बार अच्छी बात यह थी कि तुरंत बाद ही भारत में लांच करने की घोषणा कर दी। लुक और डिजाइन में यह आईफोन 5 से काफी मिलता जुलता है लेकिन कुछ फंक्शन हैं जो इसके नएपन का अहसास कराते हैं। फोन की इन्हीं खासियतों पर आगे एक-एक कर हम विस्तार से चर्चा करेंगे।
लुक
लुक जैसा कि हम पहले बात कर चुके हैं कि आईफोन 5 एस का लुक अपने पुराने संस्करण 5 से ज्यादा अलग नहीं है। हालांकि ऐसा नहीं कहा जा सकता कि फोन देखने में खूबसूरत नहीं है। बेहद स्टाइलिश और पहली नजर में ही आपका दिल जीतने का दम रखता है। फोन की बाॅडी मैटल की बनी है जो बहुत ही बेहतर है।
इसकी मोटाई मात्रा 7.6 एमएम (mm) है और वजन 112 ग्राम। इससे हाथ में लेने पर आपको अहसास होगा कि एक फोन का वजन इतना ही होना चाहिए। आज रोज बड़ी स्क्रीन वाले फोन लाॅन्च हो रहे हैं और 5.0 इंच स्क्रीन तो आम हो चुकी है। ऐसे में आईफोन 5एस में 4.0 इंच की स्क्रीन दी गई है और डिवायस बेहद ही काॅम्पैक्ट है। इस कारण शायद आपको यह थोड़ा छोटा लगे।
वहीं अच्छी बात यह कही जा सकती है कि यह आसानी से आपकी हथेली या जेब में आ जाएगा। अन्य आईफोन की तरह इसमें भी मुख्य पैनल में पर एक ही बटन है लेकिन इस बार बटन के चारों ओर स्टील रिंग दी गई है जो न सिर्फ लुक को अलग बनाता है बल्कि फिंगर स्कैन के लिए भी कार्य करता है। पिछले पैनल में कैमरा है। कुल मिलाकर लुक के मामले में कहा सकता है कि बहुत शानदार है।
हार्डवेयर
हालांकि हार्डवेयर के बारे में जब हम बात करें तो शायद आपको यही लगेगा स्पेसिफिकेशन साधरण हैं लेकिन इन्हीं स्पेसिफिकेशन के बल पर यह तेज कार्य करने में सक्षम है। आईफोन 5एस में 4.0 इंच की स्क्रीन है जो रेटीना डिसप्ले तकनीक के साथ पेश किया गया है। इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 640x1136 पिक्सल (Pixels) है।
हालांकि इसे फुल एचडी (Full HD) नहीं कहा जाएगा लेकिन डिसप्ले बहुत शानदार है। स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास कोटेट है जो छोटी-मोटी रगड़ से बचाता है। फोन में 1.3GHz साइक्लोन का डुअलकोर एआरएम वी8 प्रोसेसर है। हालांकि आज क्वाडकोर प्रोसेसर का चलन-सा है ऐेसे में डुअलकोर कम कहा जाएगा लेकिन जहां अन्य प्रोसेसर 32-बिट्स पर कार्य करते हैं वहीं ए7 64-बिट्स सपोर्ट करता है जो इसे तेज डाटा और ग्राफिक्स प्रोसेसिंग में सक्षम बनाता है।
प्रयोग के दौरान कभी कोई शिकायत नहीं मिली। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3जी और 4जी भी है लेकिन भारत में यह 4जी सपोर्ट करने में सक्षम नहीं है। पावर बैकअप के लिए इसमें 1560 एमएएच की बैटरी है। कंपनी 10 घंटे टाॅक टाइम और 250 घंटे स्टैंडबाई का दावा करती है। हां, बैटरी बैकअप के बारे में कहा जा सकता है कि आईफोन 5 की अपेक्षा 5एस में आपको बेहतर बैकअप मिलेगा।
खूबी
खामी
सॉफ्टवेयर
आईफोन 5 एस को आईओएस 7 पर पेश किया गया है जो आईओएस का सबसे नवीन आॅपरेटिंग है। आईओएस 6 की अपेक्षा 7 में कई नए बदलाव मिलेंगे। मुख्य पैनल पर टच आईडी इंटीग्रेशन है जो फोन उपयोग को और सुरक्षित बनाता है।
सीरी फीचर भी पहले से जयादा स्मार्ट हो गया है। हालांकि नए ओएस में मेन्यू का तरीका वही पुराना है लेकिन जहां मुख्य पैनल पर ही मेन्यू होंगे और आप उन्हें स्वाइप कर देख सकते हैं लेकिन आईकाॅन का स्टाइल बदल गया है। पहले से ज्यादा साफ और स्पष्ट हो गए हैं। वहीं स्क्रीन के नीचे और उपर से नोटिफिकेशन और कंट्रोल सेंटर दिया गया है।
कीपैड में भी थोड़ा अंतर है लेकिन इतना जरूर है कि जो भी बदलाव है उसे अच्छा कहा जा सकता है और यूजर इंटरफेस को और बेहतर बनाता है। नोटिफिकेशन से ही आप म्यूजिक, ब्लूटूथ और एरोप्लेन मोड सहित कई फीचर का उपयोग कर सकते हैं। नोटिपिफकेशन और कंट्रोल को लाॅक स्क्रीन से भी एक्सेस करने का विकल्प दिया गया है। यहां भी अनुभव बहुत मजेदार रहा। फोन में आईफोटो, आईमूवी और एप्पल ऑफिस स्विट जैसे फीचर दिए गए हैं।
मल्टीमीडिया
आईफोन 5 की तरह 5एस में भी 8.0 मेगापिक्सल कैमरा है लेकिन यह पहले से ज्यादा ताकतवर हो चुका है। कैमरा परफाॅर्मेंस लाजवाब कहा जा सकता है। कैमरे के साथ आॅटो इमेज स्टेबलाइजेशन ट्रो टोन फलैश जैसे विकल्प हैं जो रोशनी की स्थिति के हिसाब से खुद लाइट को समायोजित करता है। वहीं म्यूजिक के मामले में भी इसका कोई जवाब नहीं है। हां, अन्य आईफोन की तरह इसमें भी आपको एफएम रेडियो नहीं मिलेगा।
क्यों खरीदें
एप्पल आईफोन 5एस देखने में बहुत सुंदर है और स्टाइलिश भी। नए आॅपरेटिंग का अनुभव शानदार रहा और प्रोसेसिंग भी बहुत अच्छा है। कैमरा क्वालिटी और म्यूजिक में भी यह किसी से कम नहीं है और आई ट्यून स्टोर पर गेम और एप्लिकेशन की भरमार है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि सारी फंक्शनालिटी अच्छी है।
क्यों न खरीदें
कीमती है। बल्कि बेहद कीमती कहा जाएगा। वहीं बड़ी स्क्रीन वाले फोन के चलन के दौर में यह थोड़ा छोटा साबित हो रहा है। रही बात लुक की तो इसमें कोई शक नहीं कि बेहद स्टाइलिश है। परंतु आईफोन 5 के समान है।
विकल्प
एप्पल आईफोन 5एस 16 जीबी की कीमत 53,500 रुपए है। विकल्प के तौर पर सैमसंग गैलेक्सी एस4 (Samsung Galaxy S4) देखा जा सकता जिसकी कीमत 37,00 रुपए है। वहीं आईफोन 5 भी अच्छा विकल्प कहा जा सकता है। हालांकि कुछ फीचर नहीं मिलेंगे लेकिन समान लुक और आईओएस 7 आॅपरेटिंग आपको मिल जाएगा। आईफोन 5 16 जीबी कीमत 45,500 रुपए है।
आखिरी फैसला
रूपरंग- 8
विशेषताएं- 9
कार्यक्षमता--9
प्रयोग में सुविधा-9
पैसे की वसूली- 6
कुल- 82%
आकारः 123.8 x 58.6 x 7.6 एमएम
वजनः 112 ग्राम
मैमोरीः 16जीबी
बैटरीः ली-पो 1560 एमएएच
स्क्रीनः 4.0 इंच, कपैसिटिव
टाॅकटाइम/स्टैंडबाॅय (घंटे) 10/250
ब्लूटूथ/वाईफाईः हां/हां
फोनबुक क्षमताः शेयर्ड
जीपीआरएस/3जीः हां/हां
कैमराः 8.0 मेगापिक्सल
प्रफीक्वेंसीः क्वाड-बैंड
अन्यः फुल एचडी डिसप्ले,आईफोटो,आईमूवी।
कीमतः 53,500 रुपए
अभी कुछ दिन पहले ही एप्पल आईफोन 5एस (Apple iPhone 5S) को वैश्विक स्तर पर लांच किया गया था लेकिन इस बार अच्छी बात यह थी कि तुरंत बाद ही भारत में लांच करने की घोषणा कर दी। लुक और डिजाइन में यह आईफोन 5 से काफी मिलता जुलता है लेकिन कुछ फंक्शन हैं जो इसके नएपन का अहसास कराते हैं। फोन की इन्हीं खासियतों पर आगे एक-एक कर हम विस्तार से चर्चा करेंगे।
लुक
लुक जैसा कि हम पहले बात कर चुके हैं कि आईफोन 5 एस का लुक अपने पुराने संस्करण 5 से ज्यादा अलग नहीं है। हालांकि ऐसा नहीं कहा जा सकता कि फोन देखने में खूबसूरत नहीं है। बेहद स्टाइलिश और पहली नजर में ही आपका दिल जीतने का दम रखता है। फोन की बाॅडी मैटल की बनी है जो बहुत ही बेहतर है।
इसकी मोटाई मात्रा 7.6 एमएम (mm) है और वजन 112 ग्राम। इससे हाथ में लेने पर आपको अहसास होगा कि एक फोन का वजन इतना ही होना चाहिए। आज रोज बड़ी स्क्रीन वाले फोन लाॅन्च हो रहे हैं और 5.0 इंच स्क्रीन तो आम हो चुकी है। ऐसे में आईफोन 5एस में 4.0 इंच की स्क्रीन दी गई है और डिवायस बेहद ही काॅम्पैक्ट है। इस कारण शायद आपको यह थोड़ा छोटा लगे।
वहीं अच्छी बात यह कही जा सकती है कि यह आसानी से आपकी हथेली या जेब में आ जाएगा। अन्य आईफोन की तरह इसमें भी मुख्य पैनल में पर एक ही बटन है लेकिन इस बार बटन के चारों ओर स्टील रिंग दी गई है जो न सिर्फ लुक को अलग बनाता है बल्कि फिंगर स्कैन के लिए भी कार्य करता है। पिछले पैनल में कैमरा है। कुल मिलाकर लुक के मामले में कहा सकता है कि बहुत शानदार है।
हार्डवेयर
हालांकि हार्डवेयर के बारे में जब हम बात करें तो शायद आपको यही लगेगा स्पेसिफिकेशन साधरण हैं लेकिन इन्हीं स्पेसिफिकेशन के बल पर यह तेज कार्य करने में सक्षम है। आईफोन 5एस में 4.0 इंच की स्क्रीन है जो रेटीना डिसप्ले तकनीक के साथ पेश किया गया है। इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 640x1136 पिक्सल (Pixels) है।
हालांकि इसे फुल एचडी (Full HD) नहीं कहा जाएगा लेकिन डिसप्ले बहुत शानदार है। स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास कोटेट है जो छोटी-मोटी रगड़ से बचाता है। फोन में 1.3GHz साइक्लोन का डुअलकोर एआरएम वी8 प्रोसेसर है। हालांकि आज क्वाडकोर प्रोसेसर का चलन-सा है ऐेसे में डुअलकोर कम कहा जाएगा लेकिन जहां अन्य प्रोसेसर 32-बिट्स पर कार्य करते हैं वहीं ए7 64-बिट्स सपोर्ट करता है जो इसे तेज डाटा और ग्राफिक्स प्रोसेसिंग में सक्षम बनाता है।
प्रयोग के दौरान कभी कोई शिकायत नहीं मिली। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3जी और 4जी भी है लेकिन भारत में यह 4जी सपोर्ट करने में सक्षम नहीं है। पावर बैकअप के लिए इसमें 1560 एमएएच की बैटरी है। कंपनी 10 घंटे टाॅक टाइम और 250 घंटे स्टैंडबाई का दावा करती है। हां, बैटरी बैकअप के बारे में कहा जा सकता है कि आईफोन 5 की अपेक्षा 5एस में आपको बेहतर बैकअप मिलेगा।
खूबी
- शानदार परफाॅर्मेंस।
- स्टाइलिश डिजाइन।
- पहले से बेहतर कैमरा।
खामी
- बेहद कीमती।
- डिजाइन में नयापन नहीं।
- एक्सपेंडेबल मैमोरी नहीं।
सॉफ्टवेयर
आईफोन 5 एस को आईओएस 7 पर पेश किया गया है जो आईओएस का सबसे नवीन आॅपरेटिंग है। आईओएस 6 की अपेक्षा 7 में कई नए बदलाव मिलेंगे। मुख्य पैनल पर टच आईडी इंटीग्रेशन है जो फोन उपयोग को और सुरक्षित बनाता है।
सीरी फीचर भी पहले से जयादा स्मार्ट हो गया है। हालांकि नए ओएस में मेन्यू का तरीका वही पुराना है लेकिन जहां मुख्य पैनल पर ही मेन्यू होंगे और आप उन्हें स्वाइप कर देख सकते हैं लेकिन आईकाॅन का स्टाइल बदल गया है। पहले से ज्यादा साफ और स्पष्ट हो गए हैं। वहीं स्क्रीन के नीचे और उपर से नोटिफिकेशन और कंट्रोल सेंटर दिया गया है।
कीपैड में भी थोड़ा अंतर है लेकिन इतना जरूर है कि जो भी बदलाव है उसे अच्छा कहा जा सकता है और यूजर इंटरफेस को और बेहतर बनाता है। नोटिफिकेशन से ही आप म्यूजिक, ब्लूटूथ और एरोप्लेन मोड सहित कई फीचर का उपयोग कर सकते हैं। नोटिपिफकेशन और कंट्रोल को लाॅक स्क्रीन से भी एक्सेस करने का विकल्प दिया गया है। यहां भी अनुभव बहुत मजेदार रहा। फोन में आईफोटो, आईमूवी और एप्पल ऑफिस स्विट जैसे फीचर दिए गए हैं।
मल्टीमीडिया
आईफोन 5 की तरह 5एस में भी 8.0 मेगापिक्सल कैमरा है लेकिन यह पहले से ज्यादा ताकतवर हो चुका है। कैमरा परफाॅर्मेंस लाजवाब कहा जा सकता है। कैमरे के साथ आॅटो इमेज स्टेबलाइजेशन ट्रो टोन फलैश जैसे विकल्प हैं जो रोशनी की स्थिति के हिसाब से खुद लाइट को समायोजित करता है। वहीं म्यूजिक के मामले में भी इसका कोई जवाब नहीं है। हां, अन्य आईफोन की तरह इसमें भी आपको एफएम रेडियो नहीं मिलेगा।
क्यों खरीदें
एप्पल आईफोन 5एस देखने में बहुत सुंदर है और स्टाइलिश भी। नए आॅपरेटिंग का अनुभव शानदार रहा और प्रोसेसिंग भी बहुत अच्छा है। कैमरा क्वालिटी और म्यूजिक में भी यह किसी से कम नहीं है और आई ट्यून स्टोर पर गेम और एप्लिकेशन की भरमार है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि सारी फंक्शनालिटी अच्छी है।
क्यों न खरीदें
कीमती है। बल्कि बेहद कीमती कहा जाएगा। वहीं बड़ी स्क्रीन वाले फोन के चलन के दौर में यह थोड़ा छोटा साबित हो रहा है। रही बात लुक की तो इसमें कोई शक नहीं कि बेहद स्टाइलिश है। परंतु आईफोन 5 के समान है।
विकल्प
एप्पल आईफोन 5एस 16 जीबी की कीमत 53,500 रुपए है। विकल्प के तौर पर सैमसंग गैलेक्सी एस4 (Samsung Galaxy S4) देखा जा सकता जिसकी कीमत 37,00 रुपए है। वहीं आईफोन 5 भी अच्छा विकल्प कहा जा सकता है। हालांकि कुछ फीचर नहीं मिलेंगे लेकिन समान लुक और आईओएस 7 आॅपरेटिंग आपको मिल जाएगा। आईफोन 5 16 जीबी कीमत 45,500 रुपए है।
आखिरी फैसला
रूपरंग- 8
विशेषताएं- 9
कार्यक्षमता--9
प्रयोग में सुविधा-9
पैसे की वसूली- 6
कुल- 82%
आकारः 123.8 x 58.6 x 7.6 एमएम
वजनः 112 ग्राम
मैमोरीः 16जीबी
बैटरीः ली-पो 1560 एमएएच
स्क्रीनः 4.0 इंच, कपैसिटिव
टाॅकटाइम/स्टैंडबाॅय (घंटे) 10/250
ब्लूटूथ/वाईफाईः हां/हां
फोनबुक क्षमताः शेयर्ड
जीपीआरएस/3जीः हां/हां
कैमराः 8.0 मेगापिक्सल
प्रफीक्वेंसीः क्वाड-बैंड
अन्यः फुल एचडी डिसप्ले,आईफोटो,आईमूवी।
कीमतः 53,500 रुपए
Comments
Post a Comment