नोकिया के कुछ पूर्व कर्मचारियों ने स्मार्टफोन के बाजार में अपनी नई शुरूआत करते हुए नए ऑपरेटिंग सिस्टम सेल्फिश (Sailfish OS) पर चलने वाला पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया है।
फोन को जोला (Jolla) नाम से लॉन्च किया गया है लेकिन इसका उच्चारण योला है। ऑपरेटिंग सिस्टम ओ एस के इस फोन में 4.5 इंच के एलसीडी टचस्क्रीन डिसप्ले के साथ ही 1.4 गीगाहर्ट्ज का डुअलकोर प्रोसेसर है और 2.0 मैगापिक्सल (Megapixel) के फ्रंट कैमरे की भी सुविधा है।
योला की खासियत यह है कि इस पर एंडरॉयड के सभी एप्लिकेशन का उपयोग किया जा सकता है।
बाजार में जहां बड़े-बड़े ब्रांड की भरमार है वहीं योला के आने के बाद स्मार्टफोंस में प्रतियोगिता और बढ़ जाएगी क्योंकि अपने अच्छे फीचर्स और हार्डवेयर के कारण ये यह अन्य फोन के लिए चुनौती साबित होगा।
तकनीकि पक्ष
आकारः 131x 68 x 9.9 एमएम
वजनः 141 ग्राम
मैमोरीः 16जीबी, माइक्रोएसडी (Micro SD)
बैटरीः ली-पो 2100 एमएएच (mAh)
ब्लूटूथ/वाईफाईः हां/हां
एथरनेटः हां
कैमरा: 8.0 मैगापिक्सल
रैमः 1जीबी
Comments
Post a Comment