यदि आप वोडाफोन उपभोक्ता हैं तो अब आपको अपने अकाउंट संबंधी किसी भी जानकारी के लिए कस्टमर केयर में कॉल करने की आवश्यकता नहीं है। बल्कि अपने स्मार्टफोन से ही सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कंपनी ने मॉय वोडाफोन नाम से नया एप्लिकेशन लॉन्च किया है जिसके द्वारा पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों उपभोक्ता अपना अकांउट आसानी से मैनेज कर सकते हैं।
इस एप्लिकेशन की खासियत है कि इसमें वोडाफोन उपभोक्ता न सिर्फ अपना बिल देख सकते हैं बल्कि फोन रिचार्ज और अनबिल्ड अकांउट भी देख सकते हैं। एप्लिकेशन में यह सुविधा दी गई है कि आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैकिंग के द्वारा अपना अकांउट भी रिचार्ज कर सकते हैं।
मॉय वोडाफोन एप्लिकेशन के उपभोक्ता को बेस्ट ऑफर की जानकारी के साथ ही ट्रेकिंग और मेन तथा बोनस पाइंट चैक करने की भी सुविधा भी दी गई है। यहीं से आप अपने वोडाफोन सिम से संबंधित शिकायत भी कर सकते हैं और शिकायत की स्थिति का पता भी लगाया जा सकता है।
यदि आप कोई वैस (वैल्यू ऐडेड सर्विस) सेवा एक्टिवेट करना चाहते हैं या किसी सेवा को डीएक्टिवेट करना चाहते हैं तो भी यह एप्लिकेशन आपके लिए सहायक है। मॉय वोडाफोन एप्लिकेशन उपभोक्तओं के लिए पूरी तरह से मुफ्त है।
यह एप्लिकेशन केवल भारतीय उपभोक्ताओं के लिए है। वहीं इसका उपयोग करने के लिए आपका वोडाफोन यूजर आईडी और पासवर्ड होना भी जरूरी है। मॉय वोडाफोन एप्लिकेशन केवल आईओएस, एंडरॉयड और ब्लैकबेरी डिवाइस के लिए उपलब्ध् है। एंडरॉयड ऑपरेटिंग फोन के लिए यह 2.2 तथा उससे ऊपर के संस्करण में ही उपयोग किया जा सकता है।
यहां से डाउनलोड करें :-
ब्लैकबेरी- http://appworld.blackberry.com/webstore/content/27227872/?countrycode=IN&countrycode=IN&lang=en
Id banane ka formula baty
ReplyDeleteKaun sa ID banana Hai aapko
ReplyDelete