भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जोलो ने क्यू1000 ओपस (Xolo Q1000) भारत में लॉन्च किया है। इससे पहले भी कंपनी अपने बेहतर स्मार्टफोन बाजार में ला चुकी है और यह भी क्यू सीरीज का ही फोन है। इस फोन की कीमत 9,999 रुपए रखी गई है।
जोलो क्यू1000 ओपस डुअल सिम सपोर्ट करता है और इसमें 854x440 पिक्सल रेजोलूशन (Pixel Resolution) के साथ 5.0 इंच का स्क्रीन डिसप्ले है। यह 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (Quad core Processor) पर आधारित है और वीडियोकोर 4 जीपीयू के साथ ही 1जीबी की रैम भी उपलब्ध् है तथा 32 जीबी का माइक्रो एसडी कार्ड (Micro SD Card) भी उपयोग किया जा सकता है।
क्यू1000 ओपस में 5.0 मैगापिक्सल रियर कैमरा और वीजीए फ्रंट कैमरा और 2,000 एमएएच का बैटरी बैकअप है। कनैक्टिविटी की सुविधा के लिए इसमें 3जी, ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस, जीपीआरएस और एज को शामिल किया गया है।
Comments
Post a Comment