स्मार्टफोन बाजार में तकनीकों को लेकर हर रोज प्रतियोगिता बढ़ती जा रही है। वहीं इस प्रतियोगिता में अन्य तकनीकों के साथ कर्व फोन (Curve Phone) भी शामिल हो गए हैं।
सैगसंग गैलेक्सी राउंड के बाद मशहूर कंपनी एलजी भी अपना पहला कर्व डिसप्ले फोन जी-फ्लेक्स (G-Flex) बाजार में लॉन्च करने वाली है।
एलजी द्वारा लॉन्च किए जाने वाले इस फोन की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसके पीछे सेल्फ हीलिंग कोटिंग की गई है जिससे इसमें लगने वाले स्क्रैच खुद ही ठीक हो जाएंगे।
साथ ही इस फोन में एक और खास बात यह है कि इसमें कर्व ऊपर से नीचे तक है जबकि सैमसंग द्वारा बाजार में उतारे गए सैमसंग गैलेक्सी राउंड में कर्व्ड दाएं-बाएं है।
एंडरॉयड 4.2.2 जेलीबीन पर आधारित इस फोन में 6.0 इंच की एचडी डिसप्ले, 1280x720 पिक्सल रेजोलुशन, 2.26 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (Quad core Processor) है।
जी-फ्लेक्स में कैमरे की बात करें तो 13.0 मैगापिक्सल (Megapixel) रियर कैमरे के साथ ही 2.1 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध् है। फोन का वजन 177 ग्राम है और इसमें 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज (Internal Memory) की भी सुविधा है।
Comments
Post a Comment