डेटाविंड कंपनी अब तक आकाश टैबलेट बनाने के लिए ही जानी जाती थी लेकिन अब डेटाविंड ने स्मार्टफोन के बाजार में कदम रखते ही पॉकेट सरफर 3जी5, पॉकेट सरफर 5 और पॉकेट सरफर 5 एक्स के नाम से एक साथ तीन स्मार्टफोन 5.0 इंच की टचस्क्रीन डिसप्ले के साथ लॉन्च किए हैं।
तीनों ही फोन में डुअल सिम सपोर्ट है। इन फोंस की कीमत में उनके तकनीकी पक्ष के आधार पर थोड़ा सा अंतर है।
पॉकेट सरफर 3जी 5 (Pocket Surfer 3G5) में 800x480 पिक्सल रेजोलूशन की 5.0 इंच डिसप्ले है और यह स्मार्टफोन 1.2 गीगाहर्ट्ज (Gigahertz) डुअल कोर कोर्टेक्स ए7 प्रोसेसर पर आधारित है साथ ही यह एंडरॉयड 4.0 आइसक्रीम सैंडविच पर कार्य करता है।
इसमें 5.0 मैगापिक्सल रियर कैमरा है और 4जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ ही इसमें 32 जीबी तक का मैमोरी कार्ड उपयोग किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाईफाई, 3जी और ब्लूटूथ के आपॅशन मौजूद हैं। इस फोन की कीमत 6,499 रुपए है।
इसी तरह डेटाविंड द्वारा लॉन्च किए गए दूसरे फोन पॉकेट सरफर 5 (Pocket Surfer 5) में 800x480 पिक्सल रेजोलूशन के साथ एंडरॉयड 4.0 आइसक्रीम सैंडविच (Ice cream Sandwich) पर आधारित इस स्मार्टफोन में 1 गीगाहट्र्ज कोर्टेक्स ए9 प्रोसेसर है।
इस फोन में 2.0 मैगापिक्सल रियर कैमरा और वीजीए फ्रंट कैमरे की सुविधा के साथ ही ब्लूटूथ और वाईफाई के ऑपशंस भी उपलब्ध् हैं। इसकी कीमत लगभग 4,999 रुपए है।
तीसरा स्मार्टफोन पॉकेट सरफर 5एक्स (Pocket Surfer 5x) में भी 5.0 इंच के टचस्क्रीन डिसप्ले के साथ 400x220 पिक्सल रेजोलूशन है। वीजीए फ्रंट कैमरे की सुविधा के साथ ही माइक्रो एसडी कार्ड भी उपलब्ध् है।
यह फोन 1 गीगाहट्र्ज कोर्टेक्स ए8 प्रोसेसर पर आधारित है और कनेक्टिविटी ऑपशंस के रूप में इसमें ब्लूटूथ और एज को शामिल किया गया है। इसकी कीमत 3,499 रुपए है।
Comments
Post a Comment