स्मार्टफोन बाजार में लगातार बढ़ती प्रतियोगिता को देखते हुए लगभग सभी स्मार्टफोन कंपनिया एक दूसरे को टक्कर देने के लिए नई तकनीक के साथ बाजार में आ रही है। इसी को देखते हुए आईबॉल ने भी अपना नया स्मार्टफोन एंडी 5.5 एन 2 क्वाड्रो (Andi 5.5 N2 Quadro) इंच के एचडी टच डिसप्ले के साथ लॉन्च किया है जो कि आईबॉल एंडी की ही सीरीज में शामिल है।
वैसे इस फोन की आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की गई है लेकिन इसे ऑनलाइन साइट स्नैपडील पर लिस्ट कर दिया गया है और वहां यह 13,215 रुपए में उपलब्ध् है। उम्मीद की जा रही है कि यह स्मार्टफोन जल्द ही बाजार में भी उपलब्ध् होगा।
यह फोन क्वाड्रो एंडरॉयड 4.2 जेलीबीन (Android Jellybean) ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है इस फैबलेट की खासियत इसकी स्क्रीन है। एंडी 5.5 एन 2 क्वाड्रो 720x1280 पिक्सल रेजोलूशन (Resolution) के अलावा इस फैबलेट में 1.2 गीगाहर्ट्ज (Gigahertz) का क्वाडकोर प्रोसेसर है।
इसके महत्वपूर्ण फीचर्स पर नजर डालें तो डुअल सिम आधारित इस फैबलेट में 1जीबी रैम का उपयोग किया गया है। इस फैबलेट में एलईडी फ़्लैश (LED Flash) की सुविधा के साथ 12.0 मैगापिक्सल रियर कैमरा और 2.0 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
4जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ ही एक्सटर्नल मैमोरी (External Memory) को एसडी कार्ड (SD Card) की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाने की भी सुविधा है। एंडी 5.5 एन2 क्वाड्रो फैबलेट में कनेक्टीविटी के लिए ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीआरएस, एज, 3जी, माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर्स शामिल है।
लोगों का मानना है कि एंडी 5.5 एन 2 क्वाड्रो को कार्बन टाइटेनियम एस9 को टक्कर दे सकता है क्योंकि वह भी 5.5 इंच की डिस्पले स्क्रीन के साथ हाल ही में बाजार में आया है।
Comments
Post a Comment