हांगकांग की मोबाइल निर्माता कंपनी सनस्ट्राइक ने अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए स्मार्टफोन ओपीएस 80डी बाजार में उतारा है।
कैप्टन छनप्रीत सिंह, मैनेजिंग डॉयरेक्टर, सनस्ट्राइक टेलीकॉम का कहना है कि ‘हम एक ऐसे माहौल में रहते हैं जहां तकनीक लगातार तेजी से बढ़ रही है और उपभोक्ता बाजार में हमेशा कुछ नया चाहता है। उपभोक्ताओं को कुछ नया उपलब्ध् कराने की श्रेणी में हमने ओपीएस 80डी लॉन्च किया है जो बड़ी स्क्रीन के साथ सुविधाओं से लैस है। इसमें आसानी से उपयोग किए जाने वाले मल्टिटास्क को देखकर यह कह सकते है कि यह जल्दी ही टैबलेट की जगह ले लेगा।’
ओपीएस 80डी फोन में 5.0 इंच की स्क्रीन है। 1.2 गीगाहर्ट्ज डुअलकोर प्रोसेसर है जो 4.2.2 एंडरॉयड ऑपपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, वॉयस रिकॉर्डर और जीपीएस की भी सुविधा है।
साथ ही इसमें आज के समय में अत्याधिक उपयोग की जाने वाली एप्लिकेशंस भी शामिल है जैसे गूगल क्रोम, ओपेरा मिनी, जीटॉक, गूगल सर्च, स्काइप, फेसबुक। इस फोन में 3जी डिवाइस के साथ 4जीबी इंटरनल मैमोरी और 32जीबी एक्सपेंडेबल मैमोरी है। ऑप्टिमा स्मार्ट का यह फोन ओपीएस 80डी अपने फीचर्स और उपयुक्त कीमत के कारण लगभग सभी वर्ग के लोगों को पसंद आएगा।
Comments
Post a Comment