रूस की योटा डिवाइसेस कंपनी ने अपना पहला स्मार्टफोन ’योटाफोन’ (Yotaphone) नाम से लॉन्च किया है। इस फोन की खासियत इसकी स्क्रीन है जो एक नहीं बल्कि दो हैं। फ्रंट में तो सभी फोनों में स्क्रीन होती ही है लेकिन इसमें फोन के पीछे भी स्क्रीन दी गई है।
योटाफोन में 1280x720 रेजोलूशन वाली 4.3 इंच की डिसप्ले स्क्रीन है, वहीं इसके पीछे की स्क्रीन में 640x360 रेजोलूशन पिक्सल वाला 4.3 इंच की इलैक्ट्रानिक पेपर डिसप्ले है।
इस पर आसानी से कोई भी काम किया जा सकता है और अनुमान लगाया जा रहा है कि दो स्क्रीन होने की वजह से इसकी बैटरी भी ज्यादा समय तक चलेगी।
योटाफोन 4.2.2 जेलीबीन पर चलता है और इसमें 2जीबी रैम के साथ-साथ 1.7 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर (Gigahertz Processor ) है। इसमें 1.0 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा और एलईडी फ़्लैश (LED Flash) के साथ 13.0 मैगापिक्सल रियर कैमरा है जो वीडियो शूट के लिए काफी अच्छा है।
कनेक्टिविटी के लिए जीपीएस, जीपीआरएस, ब्लूटूथ 4.0, वाईफाई और 4जी एलईटी शामिल है। फोन का वजन 146 ग्राम है और 1800 एमएएच (mAh) की बैटरी, 32जीबी इंटरनल मैमोरी भी उपलब्ध् है।
Comments
Post a Comment