एप्पल की 64 बिट्स प्रोसेसर (Bits Processor) के बाद अब मोबाइल चिप निर्माता कंपनी क्वालकॉम (Qualcomm) ने भी 64 बिट्स प्रोसेसर को लांच करने की घोषणा की है। परंतु इस चिप में खास बात यह कही जा रही है कि जहां एप्पल चिप (Chip) काफी महंगा है वहीं क्वालकॉम इसे कम रेंज के फोन में उपलब्ध् कराने की योजना बना रहा है।
उम्मीद है कि नए वर्ष की शुरुआत में ही यह चिपसेट उपभोक्ताओं को देखने को मिल जाएगा। इसके निर्माण में 28एनएम प्रोसेस का उपयोग किया गया है। क्वालकॉम का यह चिपसेट एडरीनो (Adreno) 306 जीपीयू के साथ आएगा, जो कि 1080 पी वीडियो प्ले बेक के लिए और 13 मैगापिक्सल तक कैमरे को सपोर्ट करता है।
साथ ही यह 64 बिट्स वाला नया क्वालकॉम प्रोसेसर डुअल और ट्रिपल सिम को भी सपोर्ट करता है। कनेक्टीविटी ऑप्शन के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी और एफएम रेडियो की सुविधा को शामिल किया गया है।
क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 410 कुछ मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ-साथ विंडोज फोन, एंडरॉयड और फायरफोक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को भी सर्पोट करेगा। एप्पल और क्वालकॉम के बाद अब एनवीडिया, ब्रॉडकॉम और मीडियाटेक सरीखी कंपनियां भी 64 बिट्स प्रोसेसर की दौड़ में शामिल हो सकती हैं।
गौरतलब है कि क्वालकॉम विश्व की प्रमुख मोबाइल चिपसेट निर्माता कंपनी है जो स्नैपड्रैगन प्रोसेसर बनाने के लिए जाना जाता है। विश्व की लगभग सभी प्रमुख मोबाइल निर्माता कंपनी जैसे नोकिया सैमसंग, एलजी और एचटीसी इत्यादि स्नैपड्रैगन प्रोसेसर का उपयोग करते हैं।
Comments
Post a Comment