विश्व की प्रमुख मोबाइल टैबलेट व कंप्यूटर निर्माता कंपनी लेनोवो ने अपना नया स्मार्टफोन वाइब एक्स (Lenovo Vibe x) उतारा है। देखने में स्टाइलिश इस फोन की मोटाई मात्रा 6.9 एमएम है।
लेनोवो वाईब एक्स का वजन 121 ग्राम है और इसमें 5.0 इंच आईपीएस (IPS) डिसप्ले 1920x1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ उपलब्ध् है जो बहुत ही शानदार कहा जाएगा। अर्थात फोन की स्क्रीन हाईडेफिनेशन है और यह हाईडेफिनेशन वीडियो प्ले करने में सक्षम भी है।
स्क्रीन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास3 कोटेड है जो इसे छोटे मोटे रगड़ से बचाती है। फोटोग्राफी के लिए 13.0 मैगापिक्सल रियर कैमरा है और 5.0 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ फ़्लैश उपलब्ध् है।
ऑपरेटिंग की बात करें तो इसे एंडरॉयड 4.2 जेलीबीन (Android 4.2 Jellybean) पर पेश किया गया है जो थोड़ा पुराना कहा जा सकता है। क्योंकि 4.2 के बाद 4.3 जेलीबीन और 4.4 किटकैट भी लॉन्च हो चुका है।
बेहतर प्रोसेसिंग के लिए इसमें मीडियाटेक क्वाडकोर 1.5 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर (Giga hertz) है और 2 जीबी की रैम दी गई है। फोन की इंटरनल मैमोरी 16 जीबी है और आपको इसी पर निर्भर रहना होगा। क्योंकि इसमें कार्ड सपोर्ट नहीं है।
लेनोवो के इस फोन की खासियत यह है कि इसमें एक शेयर नाम से एक खास एप उपयोग किया गया है जिसके द्वारा एक फोन से दूसरे फोन में 4एमबीपीएस (Mbps) की स्पीड से डाटा ट्रांसफर किया जा सकता है। वहीं फोन को सुरक्षित उपयोग के लिए सिक्योरिटी एप्लिकेशन भी उपलब्ध् है।
कनेक्टिविटी के लिए जीपीआरएस, 3जी, वाई-फाई और ब्लूटूथ दिया गया है। भारतीय बाजार में फोन की कीमत 25,999 रुपए है। इस रेंज में इसे माईक्रोमैक्स कैनवस टर्बो, जियोनी ई6 और एलजी जी प्रो लाइट से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है।
Comments
Post a Comment