भारत की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जोश मोबाइल ने अपना नया फोन जेबी007 (Josh JB007) भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। वैसे जोश मोबाइल कंपनी सस्ते फोनो के लिए जानी जाती है और इसी श्रेणी में इन्होंने एक और फोन जेबी007 जोड़ दिया है।
जोश द्वारा लॉन्च किया गया यह फोन केवल 2,499 रुपए में उपलब्ध् होगा। इसकी कम कीमत ही इसकी खासियत है और वहीं जोश जेबी007 में विभिन्न प्रकार के मल्टीमीडीया (Multimedia) फीचर्स का भी उपयोग किया गया है।
फोन देखने में बहुत ही स्लीम (Slim) और खूबसूरत होने के वजह से उपभोक्ताओं को देखते ही पसंद आ जाएगा किन्तु बाजार में मौजूद अन्य गैजेट (Gadget) के मुकाबले इसमें बेहतरीन कैमरे व अन्य सुविधाओं की कमी जरूर खलेगी, क्योंकि इसमें मैगापिक्सल (Megapixel) की बजाय डिजीटल कैमरा (Digital Camera) उपलब्ध् है। लेकिन बावजूद इसके इसमें उपलब्ध् उच्च स्तरीय स्क्रीन रेजोलूशन (Resolution) में आसानी से वीडियो इत्यादि देख सकते हैं।
जोश जेबी007 में जीपीआरएस भी है जिसके माध्यम से आपको यात्रा में किसी प्रकार की समस्या झेलने की आवश्यकता नहीं है। इसमें आप किसी ब्राउजर के द्वारा इंटरनेट एक्सेस (Internet Access) कर सकते हैं, साथ ही फोन की बैटरी 1500 एमएएच है जिसमें आप काफी देर तक बात करने के साथ साथ आराम से म्यूजिक का भी मजा ले सकते हैं।
जोश मोबाइल के डॉयरेक्टर, दीपक गुप्ता का कहना है कि ‘हमने स्टाइलिश लुक (Stylish Look) में जेबी007 बहुत ही कम दामों में बाजार में उतारा है इसके पीछे हमारा मकसद है कि उपभोक्ता कम दामों में भी मल्टीमीडीया फीचर्स का आराम से उपयोग कर सकें।’
Comments
Post a Comment