स्मार्टफोन बाजार में मशहूर कंपनी जियोनी जल्द ही भारत में पायनियर पी3 (Pioneer P3) लॉन्च करने वाली है। कंपनी का दावा है कि यह फोन देखने में बेहतरीन व स्टाइलिश होने के साथ ही पूरी तरह से फीचर्स और तकनीक से लैस है।
1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर आधारित यह फोन एंडरॉयड 4.2.2 पर कार्य करता है और इस फोन में 480x800 रेजोलूशन (Resolution) के साथ 4.3 इंच की डिसप्ले स्क्रीन है जो 16 मिलियन कलर्स को सर्पोट करती है।
पायनियर पी3 में एलईडी फ़्लैश के साथ 5.0 मैगापिक्सल रियर कैमरा, वीजीए फ्रंट कैमरा के अलावा अन्य फीचर्स में इसमें फेस डिटेक्शन (Face Detection), स्माइल डिटेक्शन (Smile Detection), इरेजर (Eraser) और एचडी वीडियो रिर्कोडिंग की भी अच्छी सुविधा है।
फेस अनलॉकिंग (Face Unlocking) की सुविधा होने की वजह से स्मार्टफोन की सिक्योरिटी और प्राइवेसी ज्यादा अच्छी हो जाती है। इस फोन में 1700 एमएएच बैटरी है जो 17 घंटे का टॉकटाइम देती है साथ ही इसमें 512 एमबी रैम, 4जीबी इंटरनल मैमोरी है।
पायनियर पी3 ब्लैक और व्हाइट दो रंगों में उपलब्ध् है और कनैक्टीविटी ऑपशन के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और 3जी भी उपलब्ध् हैं। भारत में इस फोन की कीमत 7,499 रुपए है।
Comments
Post a Comment