स्मार्टफोन की दुनिया में लगातार प्रतियोगिता बढ़ती जा रही है और इसी प्रतियोगिता में अब फिलीप्स (Philips) भी शामिल हो चुकी है, वैसे फिलीप्स इस क्षेत्र में नई नहीं है और अपने ऑडियो सिस्टम के लिए काफी मशहूर है।
फिलीप्स ने अपना नया डुअल सिम फोन डब्ल्यू 8555 (W8555) लॉन्च किया है जो क्वाडकोर प्रोसेसर (Quad core processor) पर आधरित है। यह फोन फिलीप्स के पिछले फोन जीनियम सीरीज का ही हिस्सा है। इस फोन की कीमत 22,000 से 30,000 तक बताई जा रही है और इसमें कई महत्वपूर्ण फीचर्स का उपयोग किया गया है।
फोन के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो कई शानदार फीचर्स और एप्लिकेशंस मिलेंगे जिसमें जियो टेगिंग, फेस डिटेक्शन (Face Detection) और एलईडी फ़्लैश के साथ 13 मैगापिक्सल कैमरा है।
तकनीकी पक्ष
वनज : 200 ग्राम
स्क्रीन : 5.0 इंच
रेजोलुशन : 1920x1080 पिक्सल
बैटरी : 3300 एमएएच
रैम : 2जीबी
टॉकटाइम : 18 घंटे
कैमरा : 13 मैगापिक्सल
ब्लूटूथ/वाई-फाई : हां/हां
Comments
Post a Comment