स्मार्टफोन बाजार में लगातार प्रतियोगिता बढ़ती जा रही है और हर कंपनी एक से बेहतर एक स्मार्टफोन लेकर आ रही है।
इसी के साथ स्पाइस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में एंडरॉयड स्मार्टफोन शामिल करते हुए डुअल कोर प्रोसेसर आधारित स्मार्ट फ्लो मेटल 4एक्स एमआई-426 (Smart Flo mettle 4x) स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च किया है।
1.0 गीगाहट्र्ज डुअलकोर प्रोसेसर (Giga hertz Dual core processor) पर आधारित यह फोन एंडरॉयड 4.2 जेलीबीन पर कार्य करता है और इसमें 256 एमबी रैम, 512 एमबी इंटरनल मैमोरी के साथ ही 32जीबी तक का माइक्रो एसडी कार्ड भी उपयोग किया जा सकता है।
डुअल सिम सपोर्ट इस फोन में 480x800 पिक्सल रेजल्यूशन (Pixel Resolution) के साथ 4.0 इंच की डिसप्ले स्क्रीन है।
स्मार्ट फ्लो मेटल 4एक्स एमआई-426 में फ़्लैश के साथ 3.2 मैगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है साथ ही 1.3 मैगापिक्सल (Megapixel) फ्रंट कैमरा भी है। 1450 एमएएच बैटरी है। कनैक्टिविटी सुविधा के लिए इसमें 2जी, ब्लूटूथ, वाईफाई, एज, जीपीएस, जीपीआरएस की भी सुविधा दी गई है।
अभी इस फोन को अधिकारिक रूप से लॉन्च नहीं किया गया है पर उम्मीद है कि यह जल्द ही बाजार में उपलब्ध् होगा, किंतु इसकी ऑनलाइन खरीदारी की जा सकती है और भारतीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 4,299 रुपए है। आने वाले समय में कंपनी की इस सीरीज में मेटल 5एक्स भी बाजार में ला सकती है।
Comments
Post a Comment