स्मार्टफोन बाजार में कार्बन ने अपना अब तक का सबसे दमदार फोन टाइटेनियम एक्स (Titanium X) के नाम से उतारा है। एंडरॉयड 4.2.2 जेलीबीन (Jellybean) पर आधारित इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट है तथा भारत में इसकी कीमत 18,490 रुपए रखी गई है।
एनएफसी कनेक्टिविटी के साथ यह भारत में सबसे कम कीमत में उपलब्ध् होने वाला फोन है। 1.5 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (Gigahertz Quad Core Processor) के साथ ही 1 जीबी की रैम है और इसमें 1920x1080 रेजोलूशन पिक्सल वाली 5.0 इंच की फुल एचडी डिसप्ले है।
फोन में एलईडी फ़्लैश के साथ 13.0 मैगापिक्सल रियर कैमरा और 5.0 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। 2300 एमएएच बैटरी, 16जीबी इंटरनल स्टोरेज (Internal Storage) के साथ 32जीबी माइक्रोएसडी कार्ड (Micro SD Card) का भी उपयोग किया जा सकता है।
शशीन देवसरे, एक्जीक्यूटिव डॉयरेक्टर, कार्बन मोबाइल, का कहना है कि ‘टाइटेनियम एक्स के साथ हम स्मार्टफोन (Smartphone) भारतीय बाजार को एक अलग स्तर पर ले जा रहे हैं। हमारा प्रयास है कि हम भारतीय स्मार्टपफोन बाजार में एक नया बैंचमार्क स्थापित करें और इसमें टाइटेनियम एक्स हमारा पहला कदम है। बाजार में उपलब्ध् किसी भी अन्य फोन के मुकाबले टाइटेनियम एक्स (Titanium X) तेजी से भागते इस दौर में हमारी सामाजिक स्थिति को और भी मजबूत बनाता है। हमारा उद्देश्य है कि स्मार्टफोन के इस प्रतियोगी दौर में टाइटेनियम एक्स के जरिए उपभोक्ताओं को सस्ती व अच्छी कीमत पर स्मार्टफोन का अनुभव कराना चाहते हैं और हमें उम्मीद है कि यह फोन स्मार्टफोन बाजार में एक बड़ी प्रतिस्पर्धा के रूप में साबित होगा।’
Comments
Post a Comment