डिवाइस इंटेल एटॉम 4 जेनरेशन चिपसेट पर आधारित है जो बेहतर बैटरी बैकअप के लिए जाना जाता है।
टैबलेट में 8.0 इंच की डब्ल्यूवीजीए (WVGA) स्क्रीन है और डिसप्ले रेजोल्यूशन 1280x800 पिक्सल है। फोन का डिसप्ले आईपीएस (IPS) तकनीक से लैस है जहा आप तिरछी स्क्रीन में भी स्पष्ट रूप से देख सकते हैं।
आईकोनिया डब्ल्यू 4 में 5.0 मैगापिक्सल रियर कैमरा और 2.0 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरे से आप आसानी से फोटोग्राफ और वीडियो कॉन्फ्रेन्स का मजा ले सकते हैं।
इस टैबलेट का वजन मात्रा 415 ग्राम है और यह देखने में बहुत ही स्लिम (Slim) और आर्कषित है तथा इसमें 4,960 एमएएच बैटरी दी गई है और कंपनी 8 घंटे बैटरी बैकअप का दावा करती है।
आईकोनिया डब्ल्यू 4 में उपभोक्ताओं के लिए टैबलेट के साथ कुछ एक्सेसरीज भी शामिल की गई हैं।
जिनमें एसर का 5.3 एमएम अल्ट्रा सिम सिल्वर कीबोर्ड, किट बैग के साथ एडोप्टर, कीबोर्ड कवर और माइव्रफो यूएसबी केबल है।
एलसीडी मॉड्यूल (LCD Module) और बेहतरीन टच के साथ उपलब्ध् इस टैबलेट को उपभोक्ता ऑनलाइन साइट फ्लिपकर्ट (Flipkart) से खरीद सकते हैं और भारतीय बाजार में इसकी कीमत 24,999 और 26,999 रुपए है साथ ही खास बात यह है कि इस रेंज में बहुत कम टैबलेट बाजार में उपलब्ध् हैं।
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 8.1 ऑपरेटिंग के साथ लॉन्च किए गए इस डिवाइस को दो मैमोरी ऑपशन 32 जीबी और 64 जीबी संस्करण के साथ पेश किया गया है।
Comments
Post a Comment