जोलो कंपनी अब जल्द ही अपना प्ले टेग्रा नोट टैबलेट (Xolo play Note Tegra) बाजार में लाने वाली है जिसको बाजार में लाने की घोषणा कंपनी सितंबर में कर चुकी है और इसकी ऑनलाइन बुकिंग भी उसी समय से चल रही है।
इस टैबलेट में 7.0 इंच के एचडी आईपीएस एलसीडी (HD Ips Lcd) डिसप्ले के साथ 1280x800 पिक्सल रेजोलूशन है और यह 1.8 गीगाहर्ट्ज टेग्रा 4 प्रोसेसर के साथ 32 कोर जीफोर्स जीपीयू (Gforce GPU) के क्वाड कोर कोर्टेक्स ए15 पर आधारित है।
इस टैबलेट में 5.0 मैगापिक्सल रियर कैमरा और वीजीए फ्रंट कैमरे की सुविधा है और 16 जीबी इंटरनल मैमोरी और 32 जीबी एक्सपेंडेबल मैमोरी के साथ ही माइक्रो एसडी कार्ड का उपयोग भी किया जा सकता है।
जोलो प्ले टेग्रा नोट टैबलेट एंडरॉयड 4.2 जेलीबीन पर कार्य करता है और इसमें 1जीबी रैम की सुविधा उपलब्ध् है। इस टैबलेट में कनेक्टिविटी ऑपशन के लिए वाईफाई, ब्लूटूथ, माइक्रो एचडीएमआई उपलब्ध् है। कंपनी द्वारा इस फोन की कीमत 17,999 रुपए तय की गई है।
Comments
Post a Comment