आसूस (Asus) ने घोषणा की है कि वह ट्रांसफर बुक ट्रियो (Transfer Book Trio) की घोषणा की, जिसे लैपटॉप की तरह उपयोग किया जा सकता है। जो कि नोटबुक, टैबलेट और डेस्कटॉप तीनों का एक मिश्रित रूप है।
इसमें डोकेबल (Dockable) डिजाइन के साथ अनपोर्टेबल डिवाइस का उपयोग किया गया है। यह मोबाइल फोन उपभोक्ताओं को एक लचीलापन प्रदान करता है। इसी के साथ आसूस ने भारत में अपने दोहरे ऑपरेटिंग सिस्टम (Dual Operating System) व डुअल स्टोरेज (Dual Storage) की शुरूआत की है।
इसमें डोकेबल (Dockable) डिजाइन के साथ अनपोर्टेबल डिवाइस का उपयोग किया गया है। यह मोबाइल फोन उपभोक्ताओं को एक लचीलापन प्रदान करता है। इसी के साथ आसूस ने भारत में अपने दोहरे ऑपरेटिंग सिस्टम (Dual Operating System) व डुअल स्टोरेज (Dual Storage) की शुरूआत की है।
पीटर चेंग, रीजनल हेड, साउथ एशिया एव कंट्री मैनेजर, आसूस इंडिया, का कहना है कि "हमारी डिजाइन की सोच लोगो के नजरिए से शुरू होती है और उत्पाद व डिजाइन और विकास में काफी आगे जाकर हमारे प्रयास के अविश्वसनीय पहलुओ को दर्शाती है। अलग से उपयोग किए जाने वाले कीबोर्ड वाले इस लैपटॉप में 11.6 इंच के डिसप्ले में अलग तरीके से उपयोग किया गया अल्ट्रापोर्टेबल डिवाइस एक बेहतरीन तकनीक का उपयोग है। हमारी कोशिश है कि हम उपने उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ तकनीक उपलब्ध् करा सकें। "
आसूस बुक ट्रियो में डुअल ऑपरेटिंग सिस्टम और डुअल प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। डिसप्ले शुरू होने के बाद ट्रांसफर बुक ट्रियो विंडोज 8 (Windows 8) और एंडरॉयड (Android) के बीच कीबोर्ड का ट्रियो बटन दबाने पर कार्य कर सकता है। इसकी खासियत है कि इसका अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग व्यक्तियों द्वारा उपयोग किया जा सकता है।
इसके तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो यह पोर्टेबिलिटी (Potability) से जुड़ा हुआ है और यह पीसी स्टेशन में ब्लूटूथ 4.0 और टैबलेट डिसप्ले में ब्लूटूथ 3.0 कार्य करता है। इसके एंडरॉयड मोड में 13 घंटे का बैकअप और विंडोज8 मोड में 5 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है। टच पैनल स्क्रीन के साथ ही इसमें 5.0 मैगापिक्सल कैमरा है।
यह भारत में सभी रिटेल सेंटरो पर उपलब्ध् होगा और भारतीय बाजार में इसकी कीमत 98,099 रुपए है।
Comments
Post a Comment