बहुत हो गई पाठ-पढ़ाई, आॅफिस में भी अब कर ली कमाई।
बैट भी छूटा, गेंद भी छूटी, दोस्तों की भी अब याद न आई।
हे भगवान लौटा दो बचपन फिर खेलेंगे अब तक छप्पन।
आॅफिस-वाॅफिस भूल-भाल कर, जोर-जोर से होगा शोर।
खूब मचेगी ध्मा-चैकड़ी, फिर नहीं होगा कोई बोर।
आप भी भगवान से यही प्रार्थना करते हैं कि काश फिर से बचपन वापस मिल जाए। जहां ढेर सारी मस्ती और शोर-शराबा हो। परंतु आप जानते हैं कि यहां भगवान भी आपकी मदद नहीं कर सकते।
हां, यह बात जरूर है कि हम आपकी कुछ सहायता कर सकते हैं और खास बात यह है कि मस्ती और ध्मा-चैकड़ी के लिए दोस्तों की भी जरूरत नहीं है। बचपन तो नहीं दिला सकते लेकिन बचपन की मस्ती को वापस कर सकते हैं।
बचपन की मौज-मस्ती को गेमिंग टैबलेट के सहारे वापस पा सकते हैं। इससे आप न सिर्फ आॅफिस का काम करेंगे बल्कि जब जी चाहे, जहां चाहे गेम खेल सकते हैं। इसमें न बाॅल खोने का डर है और न ही ग्राउंड में किसी के द्वारा तंग करने की समस्या। रही बात शोर की तो घर भी आपका, टैबलेट भी आपका तो फिर डर किस बात का। गेमिंग टैबलेट पर छोटा भीम खेलें या फिर स्पाइडर मैन यह आप पर निर्भर करता है। आप चाहें तो डोरीमोन का गेम भी खेल सकते हैं।
टैबलेट पर आज एक से बढ़कर एक गेम उपलब्ध् हैं जो आपका भरपूर मनोरंजन करने में सक्षम हैं लेकिन बेहतर गेमिंग का अहसास करने के लिए आवश्यक है कि अच्छे टैबलेट का चुनाव करें। टैबलेट के नाम पर किसी भी बड़ी स्क्रीन वाले डिवायस की खरीदारी से पहले जरूरी है कि उसके प्रोसेसर, रैम, ग्राफिक्स प्रोसेसर और स्क्रीन रेजल्यूशन सहित कई अन्य चीजों के बारे में भली-भांति जानकारी ले लें।
एक्सपीरिया जेड टैबलेट (Sony Xperia z Tablet) |
एक्सपीरिया जेड टैबलेट (Sony Xperia z Tablet)
इस वर्ष सोनी ने अपनी जेड सीरीज में फोन के अलावा टैबलेट भी पेश किया है। स्टाइलिश और स्लीक डिजाइन में पेश किया गया यह टैबलेट ताकतवर फीचर से भी लैस है। इसकी मोटाई मात्र 6.9 एमएम है और यह काफी हल्का भी है।
डिवायस में 10.1 इंच की स्क्रीन है और इसका पिक्सल रेजल्यूशन 1200x920 है जो बहुत बेहतर कहा जा सकता है। बेहतर डिसप्ले के लिए इसे सोनी मोबाइल ब्राविया इंजन2 तकनीक से लैस किया गया है। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि यह धूल और पानी अवरोध्क है।
एप्पल आईपैड मिनी (Apple iPad mini) |
एप्पल आईपैड मिनी (Apple iPad mini)
एप्पल के आईपैड मिनी को भी अच्छा विकल्प कहा जा सकता है। 7.9 इंच की एलईडी बैकलाइट आईपीएस एलसीडी कपैसिटिव डिसप्ले के साथ पेश की गई इसकी स्क्रीन ओलियो फोबिक कोटेड है जो इसे रगड़ से बचाती है। आईओएस 6 आॅपरेटिंग आधरित यह डिवायस नए आॅपरेटिंग आईओएस 7 पर अपग्रेडेबल है। मिनी में 1 गीगाहट्र्ज का कोर्टेक्स ए9 डुअलकोर प्रोसेसर है और बेहतर ग्राफिक्स के लिए पावरवीआर एसजीएक्सएपी2 प्रोसेसर के लिए दिया गया है। इसके साथ ही 512 एमबी का रैम भी उपलब्ध् है। जैसा कि मालूम है एप्पल डिवायस गेमिंग के मामले में शानदार कहे जाते हैं इस डिवायस से भी आपको मायूसी नहीं मिलेगी। शानदार प्रोसेसिंग और ढेर सारे गेम्स इसके उपयोग को और बढ़ाते हैं। इसका टच रिस्पाॅन्स बहुत अच्छा है। मल्टीटच सपोर्ट करने में सक्षम है। भारतीय बाजार में डिवायस वाई-फाई और 3जी माॅडल के साथ उपलब्ध् है। इसके साथ ही कई मैमोरी विकल्प भी हैं।
एप्पल आईपैड 4 जेनरेशन (Apple iPad 4generation)
आईपैड 4 जेनरेशन, आईपैड मिनी का ही बड़ा भाई है। डिवायस कई मायनों में खास है। इसकी बड़ी स्क्रीन, शानदार डिसप्ले और बेहतर प्रोसेसिंग क्षमता अन्य गेमिंग टैबलेट से इसे आगे खड़ा करती है। आईपैड 4 में 9.7 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसे 1536x2048 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ पेश किया गया है।
डिवायस में फूल एचडी डिसप्ले है जो एचडी गेम प्ले करने में सक्षम है। इसके साथ ही 1.4 गीगाहट्र्ज का डुअलकोर प्रोसेसर और पावर वीआर एसजीएक्स554 एमपी4 क्वाडकोर ग्राफिक्स प्रोसेसर है जो इसके प्रोसेसिंग व ग्राफिक्स को शानदार बनाते हैं।
एप्पल आईपैड 4 जेनरेशन (Apple iPad 4generation) |
सिमट्राॅनिक्स एक्सपैड एक्सक्यू1 (Simmtronics XpAD XQ1)
कम रेंज में यदि आप किसी गेमिंग टैबलेट के बारे में सोच रहे हैं तो सिमट्राॅनिक्स एक्सपैड एक्सक्यू1 अच्छा विकल्प हो सकता है। टैबलेट में 10.1 इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 800x1280 है। रेजल्यूशन एचडी तो है लेकिन फुल एचडी नहीं कहा जा सकता।
इसकी इंटरनल मैमोरी 16 जीबी है और 32 जीबी तक का कार्ड सपोर्ट भी है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए 1 गीगाहट्र्ज का कोर्टेक्स ए7 क्वाडकोर प्रोसेसर है और 1जीबी रैम है। इसके अलावा ग्राफिक्स प्रासेसर भी उपलब्ध है।
सिमट्राॅनिक्स एक्सपैड एक्सक्यू1 (Simmtronics XpAD XQ1) |
गूगल नेक्सस 7 (Google Nexus 7)
गूगल नेक्सस 7 में 7.0 इंच की एलईडी बैकलाइट आईपीएस डिसप्ले है जो मल्टीटच सपोर्ट करने में सक्षम है। इसके साथ ही स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास कोटेड है।
टैबलेट में सिम सपोर्ट नहीं है। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि इसमें एनवीडिया टेग्रा3 क्वाडकोर 1.2 गीगाहट्र्ज का कोर्टेक्स ए9 प्रोसेसर है जो इसे बेहतर ताकत प्रदान करता है। इसके अलावा यूएलपी जीफोर्स ग्राफिक्स प्रोसेसर दिया गया है।
गूगल नेक्सस 7 (Google Nexus 7) |
वाई-फाई 16 जीबी की कीमत 15,999 रुपए है। हालांकि कुछ माह पहले इसे आॅफर में 9,999 रुपए में पेश किया गया था। कई आॅनलाइन साइट पर आज भी यह इसी कीमत पर बेचा जा रहा है।
Comments
Post a Comment