जनवरी के पहले सप्ताह तक भारत में होगा उपलब्ध।

भारत में इसकी कीमत 12 हज़ार रुपये तक होने कि उम्मीद है और जनवरी के पहले सप्ताह तक यह भारत में दस्तक दे सकता है। नोकिया लुमिआ 525 (Nokia Lumia 525) में 1 जीबी का रैम दिया गया है। इसके अलावा 1 गीगा हर्टज का क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन डुअलकोर प्रोसेसर (qualcomm snapdragon ) भी है।
अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो लुमिया 525 में 4.0 इंच का डिसप्ले है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 800 x 480 पिक्सल है। फोन में 5.0 मेगापिक्सल का कैमरा है और कैमरे के साथ फ़्लैश भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए 3जी, वाईफाई और ब्लूटूथ है।
विंडोज फोन 8 आॅपरेटिंग आधारित इस डिवायस में 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी है। इसके साथ ही 64 जीबी तक का मैमोरी कार्ड सपोर्ट है। फोन में 7 जीबी तक क्लाउड स्टोरेज भी मुफ्त दिया गया है। यह फोन लाल और पीला सहित कई आकर्षक रंगों में उपलब्ध् है।
तकनिकी पक्ष (Technical Specification)
आकारः 119.9 x 64 x 9.9 एमएम
वजनः 124 ग्राम
मैमोरीः 8जीबी,
एक्सपेंडेबल मैमोरी- 64 जीबी
रैमः 1 जीबी
बैटरीः ली-आॅन 1430 एमएएच
स्क्रीनः 4.0 इंच, कपैसिटिव
टाॅकटाइम: 16.9 घंटे
स्टैंडबाॅयः 14 दिन
ब्लूटूथ- हां
वाईफाईः हां
3जी- हां
प्रोसेसर- क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 1 गीगाहट्र्ज डुअलकोर प्रोसेसर
कैमराः 5.0 मेगापिक्सल
Comments
Post a Comment