स्मार्टफोन की दुनिया में तहलका मचा चुकी एप्पल कंपनी ने आईपैड एयर के नाम से अपना अब तक का सबसे पतला व हल्का आईपैड (i-Pad) भारत में लॉन्च किया है। साथ ही कंपनी ने रेटिना डिसप्ले वाला आईपैड मिनी भी भारत में उतारा है।
आईपैड एयर (i-Pad Air) की कीमत की बात करें तो इसकी शुरूआत 35,990 से 65,990 रुपए तक है। वहीं आईपैड मिनी की कीमत 28,900 से लेकर 58,900 रुपए है।
आईपैड एयर के फीचर्स व तकनीकी पक्ष की बात करें तो इसमें 9.7 इंच का डिसप्ले है और इसकी मोटाई केवल 0.3 है। एप्पल कंपनी के मुताबिक यह अब तक का सबसे पतला व हल्का आईपैड है जिसका वजन केवल 0.45 है और बैटरी लाइफ 10 घंटे है। इसमें 64 बिट ए7 चिप का उपयोग किया गया है और आईफोन 5एस की तरह ही इसमें भी एम7 मोशन कोप्रोसेसर (Motion Coprocessor) है।
इसी के साथ कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए रेटिना डिसप्ले (Retina Display) वाले आईपैड मिनी में 2048x1536 पिक्सल रेजोलेशन के साथ 7.9 इंच का डिसप्ले है। आईपैड मिनी आईओएस 7 के 64 बिट वर्जन पर आधारित है और इसमें भी एम7 मोशन कोप्रोसेसर का उपयोग किया गया है।
Comments
Post a Comment