कम्यूनिकेश व आईटी मंत्री कपिल सिब्बल द्वारा मैक्स ने अपना नया हैंडसेट मैक्स100 लॉन्च किया। मैक्स मोबाइल व एक्सेसरीज में भारत के बड़े ब्रांड में से एक है और फीचर फोन के क्षेत्र में इसकी उपस्थिति हमेशा रही है।
लॉन्च किए गए हैंडसेट मैक्स100 की मुख्य विशेषता इसकी 4400 एमएएच बैटरी और मजबूत एलईडी है, साथ ही फोन की कीमत भी 1,932 रुपए रखी गई है जो कि ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध् कराने के लिए सबसे बड़ी विशेषता है।
लॉन्च के मौके पर मैक्स मोबाइल के सीएमडी और संस्थापक, श्री अजय अग्रवाल ने कहा कि, ’आज मोबाइल फोन कम्यूनिकेशन का सबसे बड़ा जरिया बन गया है और देश भर के हर नुक्कड़ व कोने में यह फैला हुआ है। लेकिन अभी भी भारत के कुछ ग्रामीण क्षेत्र जहां बिजली व धूल मिट्टी की समस्या है वहां मोबाइल की आवश्यकता पूरी नहीं हो पाती। देश की प्रमुख मोबाइल कंपनियों में से एक होने के नाते हम समझते हैं कि फोन के फीचर व कीमत को ध्यान में रखते हुए हम ऐसे मोबाइल फोन बाजार में लाएं जो कि ग्रामीण इलाकों में रह रहे लोगों को आसानी से उपलब्ध् हो सके।’
कृष्णा सिंह, सीओओ, मैक्स मोबाइल, ने कहा कि ‘आज ग्रामीण इलाकों में 40 प्रतिशत से भी कम लोगों को ही फोन की सुविधा उपलब्ध् हो रही है और इसी के लिए हम जागरूक होकर बाजार की क्षमताओं का पता लगा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में उपस्थित उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर हम भारत के कुछ ग्रामीण व आंतरिक भागों में मैक्स100 को फैलाना चाहते हैं। इस फोन को लॉन्च करने का हमारा मुख्य उद्देश्य भारतीय ग्रामीण इलाकों में अपनी स्थिति को और भी मजबूत बनाना है।’
मैक्स100 के तकनीकि फीचर की बात करें तो इसमें डुअल सिम की सुविधा के साथ-साथ ब्लूटूथ, डिजिटल कैमरा, एमपी3, एमपी4, 64जीबी एक्सपेंडेबल मैमोरी, एफएम रेडियो व जीपीआरएस की भी सुविधा है।
Comments
Post a Comment