फोन कई खासियतों से चर्चा में है। जहां एक ओर कंपनी ने इसे क्वालकॉम के नए चिपसेट स्नैपड्रैगन 800 (Qualcomm Snapdragon 800) पर पेश किया है। वहीं दूसरी ओर कंपनी इसे अब तक का सबसे बेहतर कैमरे वा ला एंडरायड फोन होने का दावा भी कर रही है।
एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 4.2 (Android Operating Systam 4.2) आधारित इस डिवायस के यूजर इंटरफेस में कई बदलाव किया गया है। एंड्रॉयड आधारित इस यूजर इंटरफेस को कंपनी ने अमिगो (
AMIGO) का नाम दिया है। ईलाइफ ई7 को 3जी और 4जी के दो मॉडल में पेश किया गया है। हालांकि भारत में फिलहाल 3जी संस्करण ही उपलब्ध् होगा।
जियोनी ईलाफ ई7 को 16 और 32 जीबी सहित दो मैमोरी विकल्प में पेश किया गया है। हालांकि दोनों मॉडल में 2.2 गिगाहट्र्ज का क्वालकॉम स्नैपड्रैगन क्वाडकोर प्रोसेसर है जबकि 16 जीबी मैमोरी वाले डिवायस में 2 जीबी की रैम मैमोरी दी गई है और 32 जीबी के साथ 3 जीबी की रैम है।
फोटोग्राफी के लिए 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जबकि सेकेंडरी कैमरा 8.0 मेगापिक्सल का है। फोन में 1920x1080 पिक्सल रेजल्यूशन की 5.5 इंच की एफएचडी डिसप्ले स्क्रीन है और 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है।
यह फोन बाजार में ब्लैक, व्हाइट, ब्लू, पिंक, येलो, ग्रीन और ओरेंज रंगों में उपलब्ध् होगा। इस फोन के 16जीबी मैमोरी वाले मॉडल की कीमत 26,999 रुपए तथा 32जीबी मॉडल की कीमत 29,999 रुपए तय की गई है
Comments
Post a Comment