फेसबुक (Facebook.com) ने सोशल नेटवर्किंग का क्रेज बढ़ाया तो फ्रंट कैमरे ने सेल्फी का। पिछले कुछ सालों में सेल्फी शब्द का उपयोग मोबाइल जगत में काफी देखने को मिला है। जहां लोग फोन के फ्रंट कैमरे से अपनी या अपने साथ दोस्तों की फोटो खींचकर उसे सोशल नेटवर्किंग साइट पर अपलोड करते हैं। सोल्फी के इस क्रेज में अब तक भारतीय निर्माता ज्यादा उत्साहित थे और उन्होंने कई फोन उतारा जिसमे सेल्फी फीचर को ज्यादा तवज्जो दिया गया था। अब इस रेस में माइक्रोसाॅफ्ट भी कूद पड़ा है। कंपनी ने मध्य रेंज में अपना नोकिया लुमिया 730 (Nokia Lumia 730)को लाॅन्च किया है।
इस फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें 5.0 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा वाइड एंगल लेंस के साथ दिया गया है। आर्थत जहां साधारण फोन का सेल्फी फोटोग्राफी के दौरान फोकस एरिया (क्षेत्र) कम होता है। वहीं इसका फोकस एरिया बड़ा हो जाएगा। आर्थात यह ज्यादा बड़ी तस्वीर लेने में सक्षम है। सेल्फी फोटोग्राफी के दौरान आम कई लोंगों के साथ तस्वीर ले सकते हैं। एप्पल आईफोन 6 में मुख्य कैमरे के लिए लेंस अपर्चर जहां एफ/2.2 है। वहीं नोकिया लुमिया 730 में लेंस अपर्चर एफ/2.4 है।
5.0 मेगापिक्सल कैमरे में खास बात यह है कि यह न सिर्फ सोशल नेेटवर्किंग के लिए अच्छी फोटोग्राफ लेने में सक्षम है बल्कि इससे ली गई तस्वीरों को आप प्रिंट भी कर सकते हैं। इसके अलावा फ्रंट कैमरा वीडियो रिकाॅर्डिंग और वीडियो काॅलिंग में भी सक्षम है।
लुमिया 730 में 6.7 मेगापिक्सल का कैमरा जाइज लेंस के साथ उपलब्ध है जो अपनी बेहतर गुणवत्ता के लिए मशहूर है। मुख्य कैमरा के साथ आपको फ्लैश मिलेगा। वहीं मुख्य कैमरे का सेंसर साइज 1/3.4 इंच है और कैमरे का फोकल लेंथ 26 एमएम है।
फोन के अन्य फीचर की बात करें तो इसमें 4.7 इंच का एचडी डिसप्ले दिया गया है। जैसा कि मालूम है विंडोज फोन 8.1 में दोहरा सिम सपोर्ट है। इस फोन में भी आप दो जीएसएम का उपयोग कर सकते हैं। फोन की इंटरनल मैमोरी 8 जीबी है और 1 जीबी की रैम है।
क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन चिपसेट पर आधारित इस फोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। नोकिया लुमिया 730 भारत में 6 अक्टूबर से विक्रय के लिए उपलब्ध होगा। भारतीय बाजार में फोन की कीमत 15,299 रुपए है।
Comments
Post a Comment